𝐀𝐧𝐨𝐭𝐡𝐞𝐫 𝐝𝐚𝐮𝐠𝐡𝐭𝐞𝐫 𝐨𝐟 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐡𝐚𝐬 𝐬𝐡𝐢𝐧𝐞𝐝 𝐛𝐫𝐢𝐠𝐡𝐭 𝐚𝐧𝐝 𝐫𝐚𝐢𝐬𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐧𝐚𝐦𝐞 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐢𝐧 𝐬𝐩𝐨𝐫𝐭𝐬. 𝐀𝐧𝐮𝐩𝐚𝐦𝐚 𝐔𝐩𝐚𝐝𝐡𝐲𝐚𝐲𝐚 𝐡𝐚𝐬 𝐛𝐞𝐜𝐨𝐦𝐞 𝐭𝐡𝐞 𝐧𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐜𝐡𝐚𝐦𝐩𝐢𝐨𝐧 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝟐𝟎𝟐𝟑 𝐁𝐚𝐝𝐦𝐢𝐧𝐭𝐨𝐧 𝐂𝐡𝐚𝐦𝐩𝐢𝐨𝐧𝐬𝐡𝐢𝐩. 𝐅𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐟𝐢𝐫𝐬𝐭 𝐭𝐢𝐦𝐞 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐡𝐢𝐬𝐭𝐨𝐫𝐲 𝐨𝐟 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚, 𝐭𝐡𝐞 𝐝𝐚𝐮𝐠𝐡𝐭𝐞𝐫 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐡𝐚𝐬 𝐛𝐞𝐜𝐨𝐦𝐞 𝐭𝐡𝐞 𝐧𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐜𝐡𝐚𝐦𝐩𝐢𝐨𝐧𝐬𝐡𝐢𝐩 𝐰𝐢𝐧𝐧𝐞𝐫 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐰𝐨𝐦𝐞𝐧'𝐬 𝐬𝐢𝐧𝐠𝐥𝐞𝐬 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐞𝐧𝐢𝐨𝐫 𝐜𝐚𝐭𝐞𝐠𝐨𝐫𝐲.
चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। खेलों का हब माने जाने वाले हरियाणा की एक ओर बेटी ने खेलों में प्रदेश का नाम बुलंद किया है। राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 में अनुपमा उपाध्याय बैडमिंटन राष्ट्रीय विजेता बनी है। हरियाणा के इतिहास में पहली बार सीनियर वर्ग में वुमैन सिंगल में राज्य की बेटी नेशनल चैम्पियनशिप विजेता बनी है।
Haryana's daughter shines bright, becomes badminton national champion
अनुपमा उपाध्याय ने हाल ही में पुणे में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में आकर्षी कश्यप को हराकर पहली बार महिला एकल का खिताब जीता है।
उनकी इस उपलब्धि पर हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रेजिडेंट देवेंद्र सिंह ने विजेता बेटी को पांच लाख रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी अनुपमा उपाध्याय का प्रदर्शन शानदार रहा है। जूनियर वर्ग में अपने प्रदर्शन के दम पर अनुपमा ने प्रथम रैंक हासिल किया। वर्तमान में इस वर्ग में ऑल वर्ल्ड उनकी तीसरी रैंकिंग है।
देवेंद्र सिंह ने बताया कि विश्व जूनियर नंबर तीन अनुपमा ने रोमांचक खिताबी मुकाबले में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए आकर्षी को 20-22, 21-17, 24-22 से मात दी। आकर्षी ने मैच की मज़बूत शुरुआत करते हुए पहला गेम जीत लिया, जिसके बाद अनुपमा ने दूसरे गेम में हल्के हाथ से खेलते हुए ब्रेक तक 11-6 की बढ़त ले ली।
अनुपमा उपाध्याय ने हाल ही में पुणे में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में आकर्षी कश्यप को हराकर पहली बार महिला एकल का खिताब जीता है।
उनकी इस उपलब्धि पर हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रेजिडेंट देवेंद्र सिंह ने विजेता बेटी को पांच लाख रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी अनुपमा उपाध्याय का प्रदर्शन शानदार रहा है। जूनियर वर्ग में अपने प्रदर्शन के दम पर अनुपमा ने प्रथम रैंक हासिल किया। वर्तमान में इस वर्ग में ऑल वर्ल्ड उनकी तीसरी रैंकिंग है।
देवेंद्र सिंह ने बताया कि विश्व जूनियर नंबर तीन अनुपमा ने रोमांचक खिताबी मुकाबले में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए आकर्षी को 20-22, 21-17, 24-22 से मात दी। आकर्षी ने मैच की मज़बूत शुरुआत करते हुए पहला गेम जीत लिया, जिसके बाद अनुपमा ने दूसरे गेम में हल्के हाथ से खेलते हुए ब्रेक तक 11-6 की बढ़त ले ली।
अनुपमा ने ब्रेक के बाद भी ड्रॉप-शॉट खेलने जारी रखे और गेम 21-17 से जीतकर मैच को निर्णायक गेम में पहुंचा दिया। तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच टक्कर देखने को मिली और अनुपमा ने राष्ट्रीय महिला एकल चैंपियन का ताज अपने नाम किया।
बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष व हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन महासचिव अजय सिंघानिया ने भी अपनी शुभकामनाएं दी व अनुपमा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष व हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन महासचिव अजय सिंघानिया ने भी अपनी शुभकामनाएं दी व अनुपमा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ये भी पढ़ें- ई-टेंडरिंग और महंगाई के खिलाफ राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगी कांग्रेस, मांगा समय
Another daughter of Haryana has shined bright and raised the name of the state in sports. Anupama Upadhyaya has become the national champion in the 2023 Badminton Championship. For the first time in the history of Haryana, the daughter of the state has become the national championship winner in the women's singles in the senior category.
Anupama Upadhyaya won the women's singles title by defeating Aakarshi Kashyap in the final match of the Senior National Badminton Championship 2023 held in Pune recently.
On this achievement, Haryana Badminton Association, president, Sh. Devender Singh announced a cash prize of Rs 5 lakh to Anupama Upadhyaya. He said that even before this the performance of Anupama Upadhyaya has been excellent and she secured the first rank on the basis of her performance in the junior category. Currently, she ranks third in all world ranking in this category.
Devender Singh said that Anupama bounced back to beat Aakarshi 20-22, 21-17, 24-22 in a thrilling title match. Aakarshi started the match strongly and won the first game, before Anupama extended the lead in the second game by 11-6. She continued to play drop-shots and logged a 21-17 win to become the national women’s single champion.
Badminton Association of India, vice president and Haryana Badminton Association, general secretary, Ajay Singhania also extended his best wishes and wished Anupama a bright future.