
चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि हरियाणा रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (हरेरा) में सचिव के रूप में नियुक्त आईएएस, एचसीएस अधिकारियों की परफॉरमेंस अप्रैज़ल रिपोर्ट (पीएआर) लिखने से संबंधित रिपोर्टिंग अथॉरिटी हरेरा के चेयरमैन, समीक्षा अथॉरिटी नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के प्रशासनिक सचिव तथा मुख्यमंत्री स्वीकृत अथॉरिटी होंगे।
इस संबंध में मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से पत्र जारी किया गया है।
The Haryana Government has issued instruction regarding reporting, reviewing and accepting of Performance Appraisal Reports (PAR) of IAS, HCS officers posted in Haryana Real Estate Regulatory Authority (HERERA) as Secretary.
In the issued letter by the Chief Secretariat stated that the Chairman, HRERA will be reporting authority of these officers while the Administrative Secretary of Town and Country planning department will be reviewing authority and Chief Minister will be the accepting authority.