Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐂𝐡𝐚𝐧𝐝𝐢𝐠𝐚𝐫𝐡 𝐍𝐞𝐰𝐬: भाजपा सरकार ने हरियाणा को बेरोजगारी का हब बना दिया– दीपेन्द्र

सरकार HTET की वैधता आजीवन करे और खाली पड़े 38,000 पदों पर भर्ती करे, जो भी पद निकलते है उसमें ज्यादातर गैर हरियाणवियों की हो रही भर्ती, बीजेपी-जेजेपी सरकार की गलत नीतियों के चलते हरियाणा का युवा देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर झेल रहा– दीपेन्द्र हुड्डा



चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। सांसद दीपेंद्र हुड्डा कहा कि भाजपा सरकार ने हरियाणा को बेरोजगारी का हब बना दिया है। सरकार की गलत नीतियों के चलते हरियाणा का युवा आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर झेलने को मजबूर है। हरियाणा की नौकरियां हरियाणवी युवाओं को न मिलकर दूसरे राज्यों के लोगों को दी जा रही हैं। 

Rajya Sabha MP, Deepender Singh Hooda 


उन्होंने कहा हरियाणा की बीजेपी जेजेपी सरकार जानबूझकर ऐसी नीतियां बनाती है और भर्तियों में ऐसी खामियां छोड़ती है, जिससे भर्ती जाकर कोर्ट में लटक जाए और सरकार को भर्ती करनी ही न पड़े। इसका जीता जागता उदाहरण टीजीटी के 𝟕𝟒𝟕𝟏 पदों पर निकली भर्ती है। 

भर्ती में बैठने का मौका दिए बिना 𝐁𝐉𝐏-𝐉𝐉𝐏 ने 𝟑𝟎,𝟎𝟎𝟎 𝐇𝐓𝐄𝐓 पास युवाओं के सर्टिफिकेट्स को रद्दी में बदल दिया। सवा 𝟖 साल में इस सरकार ने एक भी 𝐉𝐁𝐓 भर्ती नही निकाली। करीब 𝟏 लाख 𝐇𝐓𝐄𝐓 पास युवा भर्ती का इंतजार कर रहे है। सरकार 𝐇𝐓𝐄𝐓 की वैधता आजीवन करे और खाली पड़े 𝟑𝟖,𝟎𝟎𝟎 पदों पर भर्ती करे।

ये भी पढ़ें- सरपंचों का "गांव देहात बचाओ आंदोलन" के तहत आज कूच


कहा कि पहले सरकारी नौकरियों में हरियाणा सरकार की ओर से आर्थिक सामाजिक आधार पर 𝟏𝟎 अतिरिक्त अंक दिए जाते थे। लेकिन बीजेपी-जेजेपी सरकार ने सोशियो इकोनॉमिक के 𝟓 अंक अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को भी देने का फैसला किया है। 

इसी तरह मौजूदा सरकार ने हरियाणा डोमिसाइल की शर्त 𝟏𝟓 साल से घटाकर 𝟓 साल कर दी। इसके बाद प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र से हरियाणा का जीके हटा दिया ताकि ताकि हरियाणा के युवा मेरिट में ऊपर ही न आ सकें।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा का युवा इस सरकार से इस कदर निराश हो चुका है कि उसे बस अब चुनाव का ही इंतजार है। हुड्डा ने याद दिलाया कि 𝟐𝟎𝟏𝟗 चुनाव से पहले हरियाणा में बिजली विभाग के 𝐒𝐃𝐎 भर्ती में सामान्य वर्ग की 𝟖𝟎 पोस्ट में से 𝟕𝟖 पर गैर-हरियाणवी अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। 

हमने जब इस मुद्दे को लगातार उठाया तब जाकर सरकार को भर्ती कैंसिल करनी पड़ी। इसी प्रकार, असिस्टेंट प्रोफेसर पॉलिटिकल साइंस पद हेतु सामान्य वर्ग की 𝟏𝟖 पोस्ट में से 𝟏𝟏 पोस्ट गैर-हरियाणवी लोगों को दी गई। 

हाल ही में हुई टेक्निकल लेक्चरर की भर्ती में सामान्य श्रेणी के 𝟏𝟓𝟕 पदों में 𝟏𝟎𝟎 से ज्यादा गैर-हरियाणवियों का चयन किया गया है। हैरान करने वाली बात ये है कि ग्रुप 𝐀 और ग्रुप 𝐁 की नौकरियों में खासतौर पर गैर-हरियाणवी लोगों का चयन किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads