"गांव देहात बचाओ आंदोलन"। 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
हरियाणा डेक्स।। हरियाणा के सरपंच आज करेंगे पंचकूला से चंडीगढ़ कूच। सरपंचों का "गांव देहात बचाओ आंदोलन" के तहत आज कूच। हरियाणा में ई-टेंडरिंग के विरोध में प्रदेश भर के सरपंच आज पंचकूला में एकत्रित होकर चंडीगढ़ स्थित हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास के घेराव को कूच करेंगे।
Sarpanch Karege CM House Ka Gherav
ई-टेंडरिंग को लेकर मुख्यमंत्री आवास के घेराव को लेकर आज पंचकूला से हजारों की संख्या में सरपंच करेंगे कूच।
पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर पुलिस ने की हैवी बेरी गेटिंग।
ये भी पढ़ें- 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते नगर परिषद के दो कर्मचारी गिरफ्तार
प्रदर्शनकारी सरपंचों को रोकने का प्रयास करेगी पुलिस।
मुख्यमंत्री आवास घेराव की चेतावनी देने वाले प्रदर्शनकारी सरपंचों ने सरकार को दी चेतावनी- अगर पुलिस ने रोका तो वहीं पर देंगे धरना।
काबिलेजिक्र है कि ई-टेंडरिंग के खिलाफ प्रदर्शन करें सरपंचों और पंचायत मंत्री के बीच वार्ता विफल रहने के बाद आज मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे प्रदर्शनकारी सरपंच।
आपको बता दें कि सरपंच एसोसिएशन द्वारा 28 फरवरी 12:00 तक का अल्टीमेटम सरकार को दिया गया था लेकिन सरकार का कोई जवाब नहीं आने के बाद अब आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे हैं प्रदर्शन कर रहे सरपंच।
पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर पंचकूला पुलिस और चंडीगढ़ पुलिस दोनों अलर्ट पर हैं।
बॉर्डर पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ ही अग्निशमन वाहन और वज्र वाहन को तैनात कर दिया गया है।
पुलिस के साथ ही खुफिया विभाग भी एक्टिव हो गया है जिसके द्वारा हर पल की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और हरियाणा CMO तक को दी जाएगी।