सड़क की खस्ताहालत के कारण कई वाहन चालक भी चोटिल हो चुके है, लोग जल्द से जल्द सड़क की हालत सुधारने की मांग कर रहे है !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। एसके रोड़ की खस्ताहालत इन दिनों न केवल राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है बल्कि सड़क के दोनो ओर मौजूद दुकानदारों के लिए भी मुसीबत बन गई है। सड़क पर पड़े पत्थर अब न केवल दुकानदारों को चोटिल कर रहे है वहीं उनकी दुकानों को भी नुकसान पहुंचा रहे है।
ऐसा ही एक ओर हादसा उस समय सामने आया जब सड़क किनारे चाय की दुकान चलाने वाले एक दुकानदार को एक पत्थर वाहन के टायर से उछलकर उसके सिर पर जा लगा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं एक अन्य दुकानदार की दुकान का शीशा भी पत्थर लगने से टूट गया।
घायल दीनदयाल ने बताया कि उसकी एसके रोड़ पर चाय की दुकान है। वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था तभी खस्ताहाल सड़क से एक पत्थर उछलकर आया और उसके सिर में आकर लगा। जिससे उसके सिर में काफी चोट आई। वहीं कांबोज जरनेटर स्टोर की दुकान में लगे शीशे पर भी एक पत्थर लगने से शीशा टूट गया जिससे उसे भी हजारों रूपए का नुकसान पहुंचा है।
पहले भी हो चुके है इस प्रकार के हादसे
एसके रोड़ पर इस प्रकार का यह पहला मामला नहीं है। कुछ दिनों पहले भी एसके रोड़ पर स्थित टारगेट स्टड़ी सेंटर के शीशे पर ही एक पत्थर वाहन के टायर से उछलकर लगा था। जिससे शीशा टूट गया था और अंदर बैठे लोग बाल बाल बच गए थे।
इससे भी सेंटर संचालक को हजारों का नुकसान पहुंचा था। इसके अलावा सड़क की खस्ताहालत के कारण कई वाहन चालक भी चोटिल हो चुके है। लोग जल्द से जल्द सड़क की हालत सुधारने की मांग कर रहे है।