खेतों में बिछी तैयार गेहूं की फसल
रादौर | NEWS - शुक्रवार देर रात से रुक रुक कर हुई बरसात ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। वही बरसात के कारण तेज हवा चलने से रादौर क्षेत्र के कई गांव में खेतों में पक कर तैयार खड़ी गेहूँ की फसल भी बिछ गई है। जिससे किसानों को भारी नुक्सान का अंदेशा है। इसके साथ ही बरसात से खेतों में कटी पड़ी सरसों की फसल भी प्रभावित हुई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में तीन बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
स्थानीय किसान नाथीराम ने बताया कि उनकी गेहूं की फसल अब तैयार थी और वे कुछ ही दिनों में फसल को मंडी में बिक्री के लिए ले जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन बेमौसमी बरसात ने उनकी सभी उम्मीदों पर पानी फेर कर रख दिया। किसानों ने बताया कि तेज हवा के कारण जो फसल खेतों में बिछ गई है, उसकी गुणवत्ता प्रभावित होगी और उसके उत्पादन पर भी असर पड़ेगा, जिससे उन्हें प्रति एकड़ हजारों रुपए का नुक्सान झेलना पड़ेगा। वही बारिश के कारण खेतो में कटी पड़ी फसल भी प्रभावित होगी। बारिश के कारण उसमे नमी बढ़ने की संभावना है।
READ ALSO - 𝐑𝐚𝐝𝐚𝐮𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬: एसके रोड़ की खस्ताहालत…दुकानदारों के लिए भी मुसीबत…दुकानदारों को चोटिल कर रही है सड़क
𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : जो सरकार बातचीत की बजाय लाठी की भाषा इस्तेमाल करे उसको सत्ता में रहने का कोई हक नहीं - दीपेंद्र हुड्डा
.png)







