युवक की मौत से परिवार में छाया मातम.
रादौर, डिजिटल डेक्स।। सर्विस स्टेशन चलाने वाले एक 35 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने धारा 174 की कार्रवाई की है। युवक के शव को पोस्टमार्टम करवाते हुए शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक युवक दो बच्चों का पिता था। युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया।
पुलिस को दिए ब्यान में नवनीत कौर ने बताया कि उसके पति कुलदीप सिंह सर्विस स्टेशन खोल रखा था और सर्विस स्टेशन के पीछे हमने अपने रहने के लिए मकान बनाया हुआ है। रात्रि के समय हम अपने कमरे में सोए हुए थे।
मेरे पति का कामकाज ठीक न चलने के कारण वह काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। इसी के चलते मेरे पति ने मकान की दूसरी मंजिल पर बने स्टोर में छत पर लगी पंखा की कुंडी से फांसी लगा ली।
सुबह करीब 7 बजे जब मैने उन्हें इस हालत में देखा तो अपने देवर की मदद से उसे नीचे उतारा। जिसके बाद वह उसे अस्पताल ले गए लेकिन वहां डाक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया।