मोबाइल पर समय की बर्बादी विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन
डाॅ विक्रम भारती ने जो लोग अत्याधिक मात्रा में मोबाइल का अधिक प्रयोग करते हैं, उनमें सामाजिक कौशल में कमी आ जाती है। लोगों से जहां उनका वास्तविक मेल मिलाप भी कम होता है। वहीं वे अपने लक्ष्य से भी भटक जाते है। ज्यादा मात्रा में मोबाइल व लेपटाॅप का प्रयोग आंखो पर विपरित असर डालता है। इसके अलावा नींद न आना, मोटापा, दिल संबंधी बीमारी, अपच की समस्या, चिंता सहित अन्य समस्याओं का शिकार हो जाता है। उन्होंने बताया कि स्वयं को व्यस्त रखने के लिहाज से लोग फोन का इस्तेमाल करते है। जिसमें दोस्तों के साथ बातचीत, स्किल बढाने के लिए, मोबाइल गेम खेलने, नाॅलेज बढाना इत्यादि शामिल है। मोबाइल फोन का इस्तेमाल जींदगी का अहम हिस्सा बन गया है। सचेत रहकर इसका प्रयोग करना चाहिए। ताकि दुष्प्रभाव से बचा जा सकें।
डाॅ मीनू जैन ने कहा कि मोबाइल का अत्याधिक प्रयोग हमें मानसिक समस्याओं से ग्रस्ति बना देता है। मोबाइल के दुष्प्रभाव की जानकारी हासिल कर ही इसके प्रयोग से बजा सकता है। कार्यक्रम के सफल अरायोजन में डा सुमन कुमारी, मीनाक्षी, डाॅली ने सहयोग दिया।