ओटीटी और सोशल मीडिया पर किया जाए सैंसर बोर्ड गठित -टीम वाईपीएसएस
यमुनानगर | NEWS - टीम वाईपीएसएस ने अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा को ज्ञापन सोंपते हुए मांग की है कि ओटीटी व सोशल मीडिया पर भी सैंसर बोर्ड का गठन होना चाहिए। आज जिस तरह से इन प्लेटफार्म पर अश्लीलता, गुण्डागर्दी व नशे के कंटेट दिखाए जा रहे है उससे देश के युवा व बचपन का भविष्य गर्त मे जा रहा है। इसका सीधा प्रभाव देश की संस्कृति और भारतीय सभ्यता के मूल्यों पर पड़ रहा है। टीम वाईपीएसएस के कॉर्डिनेटर पवन कुमार ने कहा कि इन प्लटफार्म पर दिखाए जाने वाले अश्लील कंटेटं के कारण बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं यहा तक कि छोटी बच्चियां भी इनके द्वारा बड़काई वासना का शिकार हो रही हैं। इन प्लेटफार्म पर नशा और गुण्डागर्दी को जिस तरह से हीरो बनाकर दिखाया जा रहा है उससे युवा नशे की दलदल मे धंस कर अपनी जान गवां रहे हैं। उन्होने कहा कि वे सरकार से अपील करते हैं कि इन सब प्लेटफार्म के लिए भी एक सैंसर बोर्ड का गठन किया जाए ताकि अश्लीलता, नशा व गुण्डागर्दी जैसी समस्याओं को पनपने से रोका जा सके। इस अवसर पर पवन कुमार, गुरमेल सिंह, गौरव शर्मा, अमन मल्हौत्रा, संदीप कुमार, प्रिंस, सुमित, राजेश, अनील व अन्य महानुभाव उपस्थित रहे।