आरोपी ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी बता कर फिरौती की मांग की थी !
सिरसा पुलिस ने हनीप्रीत को धमकी देने के मामले में जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है वो खुद पंचकूला दंगों में संलिप्त था. यही नहीं वो हनीप्रीत का ही जानकार है. पंचकूला दंगों के समय वो हनीप्रीत के साथ भागा था.
सिरसा की एएसपी दीप्ति गर्ग ने बताया कि पुलिस को 6 अप्रैल को एक शिकायत हनीप्रीत की तरफ से दी गई कि जिसमे उन्होंने ने बताया था कि उनके व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज व् कॉल कर 50 लाख की डिमांड की गई है।
एएसपी दीप्ति गर्ग ने बताया कि इस मामले में तुरंत पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए डबवाली निवासी आरोपी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया है। बताया कि आरोपी ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी बता कर फिरौती की मांग की थी।
एएसपी दीप्ति गर्ग ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि इस पर कर्ज है और डेरा से रंजिश भी रखता है जिसको लेकर इस ने ये काम किया है। आरोपी ने खुद बताया कि पंचकूला में भी एक केस में आरोपी है और जेल गया हुआ है फ़िलहाल पुलिस पुरे मामले की जाँच कर रही है।