रादौर, डिजिटल डेक्स।। क्षेत्र के एक गांव से रात्रि के समय 19 वर्षीय युवती लापता हो गई। परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायत में युवती के पिता ने बताया कि रात्रि के समय सभी घर पर सोए हुए थे। सुबह जब वह उठा तो उसने देखा कि उसकी बेटी वहां से गायब है। उन्होंने आसपास तलाश की लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा।