बूड़िया चौक से बूडिया रोड रहेगी बाधित
यमुनानगर | NEWS - पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि वीरवार को बूड़िया चौक से बूडिया रोड पर बिजली की हाईटेंशन लाइन के कंडक्टर बदले जाएंगे। जिसके चलते वीरवार को सुबह दस बजे से पांच बजे तक यातायात व्यवस्था प्रभावित रहेगी। इसके लिए पुलिस की ओर से इंतजाम किए जाएंगे। ताकि कोई जाम के हालात न बने। इस संबंध में ट्रैफिक थाना पुलिस व जगाधरी शहर थाना पुलिस के कर्मी रोड पर यातायात व्यवस्था को सुचारु रखवाएंगे।
डीएसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि बिजली निगम की ओर से हाईटेंशन लाइन पर कार्य किए जाने को लेकर पत्र भेजा गया था। जिसमें उन्होंने यातायात का इंतजाम करने के लिए कहा था। सुबह दस बजे से पांच बजे तक यह कार्य चलेगा। इस दौरान यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो। इसके लिए पुलिस की व्यवस्था की गई है। वाहन चालकों से भी यही अपील है कि वह जरूरी काम होने पर ही इस रोड से निकले। जिससे बेवजह का ट्रैफिक न बढ़े। यदि कही पर रूट डायवर्जन की जरूरत पड़ी तो वह भी किया जाएगा।