स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने गांव बहादुरपुर में लाखों रूपए की ग्रांट देने की घोषणा
यमुनानगर | NEWS - हरियाणा के स्कूल शिक्षा एवं वन मंत्री कंवर पाल ने मुख्य अतिथि के तौर पर गंगा दशहरा (ज्येष्ठ शुक्ल दशमी) गंगा अवतरण दिवस पर श्री यमुना मंदिर बहादुरपुर नजदीक प्रतापनगर में आयोजित आरती कार्यक्रम में शिरकत की। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर हरियाणा विधि आयोग सदस्य एडवोकेट मुकेश गर्ग शामिल हुए, कार्यक्रम की अध्यक्षता गंगा समग्र हरियाणा के संयोजक संजय वशिष्ट ने की। श्री यमुनाधाम मंदिर में सर्वप्रथम भव्य स्वागत द्वार का उद्घाटन किया व गंगा दशहरा कार्यक्रम में पूजा अर्चना व आरती की।
स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने यमुना मंदिर बहादुरपुर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए मंदिर प्रांगण में शेड के निर्माण हेतु 5 लाख रुपये की ग्रांट देने की घोषणा की। इसके उपरांत स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल व विशिष्ट अतिथि हरियाणा विधि आयोग सदस्य एडवोकेट मुकेश गर्ग ने गांव बहादुरपुर में खेल स्टेडियम में खेलने वाले खिलाडिय़ों व युवाओं की सुविधाओं के लिए बनाए गए टीन शेड व पानी की टंकी का उद्घाटन किया व आगे भी खिलाडिय़ों व युवाओं की सुविधाओं के लिए ग्रांट देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि श्री यमुनाधाम मंदिर समिति व ग्राम पंचायत बहादुर मिलकर बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं,आगे भी उनके हर कार्य में इसी प्रकार से भाजपा हरियाणा सरकार का पूरा सहयोग मिलता रहेगा। गांव बहादुरपुर की लगभग सभी गलियों को पक्का बनाया जा रहा है, सरकारी स्कूल की भी काया कल्प की जा रही है, गांव का स्वागत द्वार बनाया गया है, आगे भी गांव बहादुरपुर में विकास के अनेक कार्य करवाए जाएंगे, भाजपा सरकार द्वारा नमामि गंगे अभियान के तहत गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त किया जा रहा है व वहां पर्यटन व धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
वन मंत्री कंवरपाल ने सभी को जल व पर्यावरण संरक्षण करने की सामूहिक शपथ दिलवाई हरियाणा विधि आयोग सदस्य एडवोकेट मुकेश गर्ग ने कहा कि गंगा दशहरा का पर्व ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है,माना जाता है कि इसी दिन गंगा का अवतरण धरती पर हुआ था,इस दिन गंगा स्नान, गंगा जल का प्रयोग करना और दान धर्म का कार्य करना लाभकारी माना जाता है,वर्तमान समय में भौतिक जीवन जी रहे मनुष्य से जाने अनजाने जो पापकर्म हो जाते हैं उनकी मुक्ति के लिए मां गंगा की साधना करनी चाहिए कहने का तात्पर्य है जिस किसी ने भी पापकर्म किए हैं और जिसे अपने किए का पश्चाताप है और इससे मुक्ति पाना चाहता है तो उसे सच्चे मन से मां गंगा की पूजा अवश्य करनी चाहिए।
कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री कंवरपाल के छोटे भाई वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक चौधरी बहादूरपूर,श्री यमुना मंदिर बहादुरपुर के संरक्षक संत शिरोमणि श्री सीताराम, स्वामी सदा शिवानंद, आचार्य सियाराम शास्त्री, हरियाणा लॉ कमीशन के सदस्य एडवोकेट मुकेश गर्ग, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, संजय वशिष्ठ, गिरीश शास्त्री,गंगा समग्र के जिला सह संयोजक सुरेंद्र सिंगला, समाजसेवी पवन बटार, पूर्व सरपंच परवीन बटार, संजय गुर्जर, मंडल अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, भाजपा नेता कैलाश चंद शर्मा, सरपंच विजय कुमार मिंटू, भाजपा नेता मुदित बंसल प्रतापनगर,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग सहित संत समाज व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
: