कई ऐसी सामाजिक बुराईयां है जिनके खात्मे के लिए युवाओं को अपने हाथ में बागडोर लेनी होगी !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। सैनी समाज रादौर की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आल इंडिया सैनी समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुरनाम सिंह गजलाना ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि समाज के वरिष्ठ सदस्य प्रेम सिंह भी बैठक में पहुंचे।
यहां पहुंचने पर सैनी समाज रादौर की ओर से गुरनाम सिंह गजलाना को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर फूलमालाएं बनाकर सम्मानित किया गया। जिस पर उन्होंने समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व बैठक का शुभारंभ महाराजा शूरसैनी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। बैठक की अध्यक्षता नरेंद्र फतेहगढ़ व दिनेश खुर्दी ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए गुरनाम सिंह गजलाना ने कहा कि हमारा समाज मेहनतकश समाज है। हमारे समाज के लोग अपनी मेहनत के बल पर आज देश के विकास में भी अपना योगदान दे रहे है। समाज के युवा शिक्षा, व्यवसाय, खेल, सेना, चिकित्सा इत्यादि सभी क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है।
समाज एकजुट होकर कार्य कर रहा है। लेकिन अभी भी समाज को कई क्षेत्रों में और अधिक मेहनत करने की जरूरत है। कई ऐसी सामाजिक बुराईयां है जिनके खात्मे के लिए युवाओं को अपने हाथ में बागडोर लेनी होगी।
राजनीतिक क्षेत्र में भी अपने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने व अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लडऩी होगी। तभी हमारा समाज और अधिक मजबूत हो सकेगा।
उन्होनें रादौर में सैनी धर्मशाला भूमि खरीदने के लिए चलाई जा रही मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्य से हल्के में समाज को एक मंच पर लाने में मदद मिलेगी। समाज के इस कार्य में लिए वह अपने हर संभव सहयोग के लिए हर समय तैयार रहेगें।
इस अवसर पर सरंक्षक डा. बलदेव सैनी, अध्यक्ष धनपत सैनी, नरेंद्र जगूड़ी, रविकांत फतेहगढ़, बंसीलाल सैनी, जितेंद्र जगूडी, रोशनलाल सैनी, संजय फतेहगढ़, सुरेश सैनी डेरा, रामलाल पोटली, बक्शीश सैनी पूर्णगढ़, कंवरसिंह भागूमाजरा, हरपाल गुंदियाना, रविंद्र सैनी, संदीप ठसका, विरेंद्र सैनी इत्यादि मौजूद रहे।
इस अवसर पर सरंक्षक डा. बलदेव सैनी, अध्यक्ष धनपत सैनी, नरेंद्र जगूड़ी, रविकांत फतेहगढ़, बंसीलाल सैनी, जितेंद्र जगूडी, रोशनलाल सैनी, संजय फतेहगढ़, सुरेश सैनी डेरा, रामलाल पोटली, बक्शीश सैनी पूर्णगढ़, कंवरसिंह भागूमाजरा, हरपाल गुंदियाना, रविंद्र सैनी, संदीप ठसका, विरेंद्र सैनी इत्यादि मौजूद रहे।