Accideny Mein Police Karmi Ki Maut
पंचकूला, डिजिटल डेक्स।। पंचकूला के सेक्टर 5 के बेला विस्टा होटल के पीछे मोड़ पर हरियाणा रोडवेज की बस ने बाइक पर जा रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी को मारी टक्कर। हादसे में ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मौके पर हुई मौत।
मरने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी की उम्र 45 साल नाम अरुण कुमार मेहरा है। जोकि पंचकूला के रायपुररानी में परिवार के साथ रहता था।
पंचकूला पुलिस के एसीपी सुरिंदर कुमार ने बताया की डायल 112 को सूचना मिली थी कि सेक्टर 5 के बेला विस्टा के पास एक सड़क दुर्घटना हुई है। जो एक हरियाणा रोडवेज की बस नंबर HR68B1662 और एक मोटरसाइकिल स्पलेंडर CH 01C B 2480 के बीच हुई है।
जिस में मोटरसाइकिल सवार पुलिस की वर्दी में है, जिसकी मौके पर मौत हो गई है।
डायल 112 की टीम पुलिसकर्मी को पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल लेकर गए।
जहां पुलिसकर्मी का शव पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
ये भी पढ़ें:
झज्जर: सड़क हादसे में हरियाणा पुलिस का रिटायर्ड थानेदार, उसकी पत्नी व चाची की दर्दनाक मौत