झज्जर :- भीषण सडक़ हादसे में पति,पत्नी व चाची की मौत
झज्जर - रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव कुलाना चौक पर हुआ हादसा
हादसे के दौरान ट्रैक्टर और वैगनार कार में हुई आमने-सामने की टक्कर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ किया मामला दर्ज
हादसे में हरियाणा पुलिस का रिटायर्ड थानेदार,उसकी पत्नी व चाची शामिल
मृतक चंद्रगुप्त पत्नी व चाची को दवाई दिलवाने के बाद जा रहा था कार से अपने गांव
विपरीत दिशा से पानी से भरे टैंकर के साथ टकरा जाने से हुआ हादसा
महिलाओं ने मौके पर और रिटायर्ड थानेदार चंद्रगुप्त ने बीच रास्ते तोड़ा दम
पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया नागरिक अस्पताल
READ ALSO - 𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : वार्ड 11 में कराए जा रहे 16.78 करोड़ के कार्य - मदन चौहान