टीम की इस कार्रवाई से बाजार के अन्य दुकानदारों में भी हडकंप मचा रहा !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। सीएम फ्लाइंग टीम पंचकूला ने मुख्य बाजार स्थित एक पंसारी की दुकान पर छापा मारा। जहां से टीम ने कुछ आयुर्वैदिक दवाईयों के सैंपल लिए। जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा।
टीम में एसआई राजेश कुमार, जयकुमार, वीरेंद्र सिंह व जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. विनोद पुंडीर मौके पर मौजूद रहे। टीम की इस कार्रवाई से बाजार के अन्य दुकानदारों में भी हडकंप मचा रहा। दुकानदार अपनी दुकाने बंद कर वहां से खिसक लिए।
डा. विनोद पुंडीर ने बताया कि सीएम फ्लाइंग स्कवायड के पास शिकायत पहुंची थी कि मुख्य बाजार में दुकानदार ओम पंसारी आयुवैर्दिक दवाईयां बनाने का कार्य करता है। जिनकी जांच होनी चाहिए। उसी आधार पर यह टीम आज यहां पहुंची थी।
टीम ने दुकानदार का लाईसैंस चैंक किया जो कि दरूस्त पाया गया। वहीं कुछ दवाईयों के सैंपल लिए गए है। जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा। अगर कोई खामी पाई जाती है तो दुकानदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।