ओरल कैंसर डिस्टीनेशन एंड प्रिवेंशन सैंटर का उद्घाटन
REPORT BY : RAHUL SAHJWANI
यमुनानगर | NEWS - मुख्य सचिव संजीव कौशल ने शनिवार को स्थानीय जे.एन. कपूर डीएवी डेंटल कॉलेज में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ओरल कैंसर डिस्टीनेशन एंड प्रिवेंशन सैंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब ने यह नेक कार्य किया है। इस कार्य से लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह जांच मशीन लगभग 100 किलोमीटर के क्षेत्र के लोगों की जांच करेगी और उनका उपचार डेंटल कॉलेज द्वारा किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए रोटरी क्लब के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। रोटरी क्लब द्वारा मुख्यातिथि व विशिष्ठï अतिथि को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
यमुनानगर के विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि इस सैंटर में आधुनिक मशीन द्वारा ओरल कैंसर की जांच होगी। यह मशीन रोटरी क्लब द्वारा जे.एन. कपूर डेंटल कॉलेज को अनुदान की गई है। यह मशीन 1 करोड़ 5 लाख रूपए की राशि से रोटरी क्लब द्वारा खरीदी गई है। डेंटल कॉलेज में इस मशीन द्वारा ओरल कैंसर के मरीजों की जांच की जाएगी। यह मशीन गांव - गांव जाकर ओरल कैंसर के मरीजों की जांच करेगी।
जे.एन. कपूर डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आई.के. पंडित ने कहा कि ओरल कैंसर डिस्टीनेशन एंड प्रिवेंशन सैंटर के माध्यम से सभी लोगों का कैंसर की जांच कर ईलाज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ओरल कैंसर मशीन पोरटेबल है व कॉलेज की वैन के माध्यम से गांव में जाकर लोगों के ओरल कैंसर की जांच करेगी। रोटरी क्लब यमुनानगर के अध्यक्ष अरूण ओबरॉय ने बताया कि ओरल कैंसर डिसटीनेशन एंड प्रिवेंशन सैंटर में आम लोगों के ओरल कैंसर की जांच के लिए 1500 रुपए फीस निर्धारित की गई है। अगर कोई आम आदमी प्राईवेट अस्पताल में ओरल कैंसर की जांच करवाता है तो वहां पर कम से कम 10 हजार रूपए से ज्यादा फीस देनी पड़ती है। उन्होंने बताया कि पीला राशन कार्ड धारक के अलावा गरीब लोगों की नि:शुल्क ओरल कैंसर की जांच की जाएगी इसका खर्च रोटरी क्लब वहन करेगी।
इस अवसर पर उपायुक्त राहुल हुड्डïा, सिविल सर्जन डॉ. मंजीत सिंह, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. पुनीत कालडा, रोटरी क्लब यमुनानगर के अध्यक्ष अरूण ओबरॉय, सचिव जयदीप सिंह चावला, कोषाध्यक्ष विभौर पाहुजा, सहायक सचिव सुमित गुप्ता, ज्वाइंट सैक्रेट्री आशीष लूथरा सहित रोटरी क्लब के अन्य पदाधिकारी व कॉलेज के डॉक्टर उपस्थित थे।