पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की !
यमुनानगर, डिजिटल डेक्स।। खबर हरियाणा के जिला यमुनानगर से है… बिलासपुर के गांव मारवा खुर्द में देर रात तारकोल की फैक्ट्री में सो रहे मामचंद नामक चौकीदार की 6 से 7 लोगों ने डंडे से से पीट पीट कर हत्या कर दी।वही मृतक के बेटे को भी हमला कर घायल कर दिया।
वही इस मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया और मृतक के बेटे के बयानों के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मृतक के बेटे प्रिंस ने बताया कि देर रात उसके पिता तारकोल की फैक्ट्री में सोए हुए थे। वह भी अपने पिता के साथ तारकोल की फैक्ट्री में ही था की रात तकरीबन 12 बजे के बाद 6 से 7 नकाबपोश बदमाशो ने हाथों में लाठी-डंडे लेकर उनके पिता और उन पर जानलेवा हमला कर दिया।
वह तो अपनी जान बचा कर इधर उधर भाग गया। लेकिन उनका पिता बुरी तरह से घायल हो गया। उनके पिता को इलाज के लिए पहले बिलासपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिर उन्हें वहां से यमुनानगर के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भेज दिया गया। जहां पर इलाज के दौरान चौकीदार मामचंद की मौत हो गई।
वही, इस मामले में एसएचओ थाना बिलासपुर जगदीश चंद्र ने बताया कि उन्हें देर रात कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई थी। कि तारकोल की फैक्ट्री में चौकीदार पर हमला हो गया है। और जिसकी यमुनानगर ट्रॉमा सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गई।
वही, इस मामले में एसएचओ थाना बिलासपुर जगदीश चंद्र ने बताया कि उन्हें देर रात कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई थी। कि तारकोल की फैक्ट्री में चौकीदार पर हमला हो गया है। और जिसकी यमुनानगर ट्रॉमा सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गई।
इस मामले में आज मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अब देखना होगा इस मामले में आरोपी कब तक गिरफ्त में आते है।