Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐂𝐡𝐚𝐧𝐝𝐢𝐠𝐚𝐫𝐡 𝐍𝐞𝐰𝐬: हरियाणा खेलों की धरती: हरियाणा पूरे देश का केवल 1.3 प्रतिशत है जबकि हमारे मेडल 50 प्रतिशत से अधिक- विज

सारे देश में मैडलों की भूख हरियाणा मिटा सकता है, वर्तमान राज्य सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल अवसंरचना पर विशेष बल दिया- अनिल विज



चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा खेलों की धरती है और सारे देश में मैडलों की भूख हरियाणा मिटा सकता है। हरियाणा पूरे देश का केवल 1.3 प्रतिशत है जबकि हमारे मैडल 50 प्रतिशत से अधिक हैं।

विज आज गुरुग्राम में विशेष ओलंपिक भारत के माध्यम से जर्मनी के बर्लिन में विशेष ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स- 2023 में भाग लेने जा रहे विशेष खिलाडियों व उपस्थित जनों को संबोधित कर रहे थे।


अन्य प्रदेश के खिलाडी भी हरियाणा की खेल नीति को अपने राज्य में लागू करने के लिए मांग करते हैं... कहा कि राज्य के शहर-शहर में नए स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। अगर अंबाला की बात की जाए तो विश्व स्तर का फुटबॉल स्टेडियम अंबाला में बनाया गया है और वहां पर फुटबॉल खेल को दोबारा से जिंदा करने का काम हुआ है। 

विज ने खेल नीति पर बोलते हुए कहा कि मैं जब पिछले कार्यकाल में खेल मंत्री था तो मैंने खिलाड़ियों को बिठाकर हरियाणा की खेल नीति को बनाने का काम किया क्योंकि नीतियां बनाने में कई बार गैप रह जाता है और इस गैप को पाटने के लिए मैंने हितधारकों अर्थात खिलाड़ियों को भी शामिल किया। 

इस कार्य को खिलाडियों ने तब काफी सराहा और कहा कि हमें आज तक किसी ने खेल नीति के बारे में नहीं पूछा और यह पहली बार है जब खेल नीति बनाने से पहले पूछा जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि आज अन्य प्रदेश के खिलाडी भी हरियाणा की खेल नीति को अपने राज्य में लागू करने के लिए मांग करते हैं और कहते हैं कि हरियाणा की खेल नीति को उनके प्रदेश में लागू किया जाए।

ओलंपिक में दी जाने वाली राशि शायद देश में सबसे अधिक... 
मैडलों के संबंध में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को 6 करोड रुपए, रजत पदक विजेता को 4 करोड रुपए और कांस्य पदक विजेता को 2.5 करोड रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाती है, जो देश में शायद सबसे ज्यादा है।

मल्लिका नडडा जी ने विशेष खिलाड़ियों की पीड़ा को महसूस किया...
 कहा कि आज का दिन एक विशेष दिन है क्योंकि आज हम जर्मनी के बर्लिन में विशेष ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स- 2023 में भाग लेने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर भेज रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हम जिंदगी की गहमागहमी में अपने कई दायित्वों को भूल जाते हैं क्योंकि हम वाटर टाइट कम्पार्टमेंट में रह रहे हैं और इस कम्पार्टमेंट में यदि हम किसी एक फूल को भी तोड़ते हैं तो सुदूर तारे तक उसे महसूस किया जा सकता है। 

इसलिए समाज में जो पीडा जहां तक जाती है या पहुंचती है उसे सारे महसूस नहीं करते हैं उसे कुछ ही महसूस करते है। उन्होंने कहा कि आज इस पीड़ा को हमारे बीच में बैठी श्रीमती मल्लिका नडडा जी ने महसूस करते हुए विशेष ओलंपिक भारत के माध्यम से ऐसे लोगों को आम लोगों की तरह कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए आगे बढाने का काम किया है।

क्षमता और अवसर के साथ ही सफलता प्राप्त हो सकती है... 
विज ने कहा कि क्षमता और अवसर के साथ ही सफलता प्राप्त हो सकती है। इन विशेष खिलाड़ियों में भी क्षमता है परंतु आज श्रीमती मल्लिका नडडा जी ने इन बच्चों को अपनी क्षमता दिखाने का अवसर प्रदान किया है। जिसके लिए वे अपने दिल की गहराईयों से उनका, संगठन और तमाम लोगों का इसमें सहयोग देने के लिए आभार प्रकट करते हैं।

मुझे पूरी उम्मीद, ये खिलाडी अच्छे मैडल जीतकर लाएंगे... जर्मनी के बर्लिन में विशेष ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स- 2023 में भाग लेने जा रहे विशेष खिलाडियों को आशिर्वाद देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि ये खिलाडी वहां से अच्छे मैडल जीतकर लाएंगे। 

उन्होंने श्रीमती नडडा की सराहना करते हुए कहा कि वे इन खिलाडियों के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित करवाती हैं ताकि इन खिलाडियों के लिए कोई कमी न रह सकें।

विशेष ओलंपिक भारत को गृह मंत्री अनिल विज की ओर से 50 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की गई... विशेष ओलंपिक भारत की चेयरपर्सन श्रीमती मल्लिका नडडा ने जर्मनी के बर्लिन में विशेष ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स- 2023 में भाग लेने जा रहे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज यहां 16 खिलाडी और कोच उपस्थित हैं। 

उन्होंने गृह मंत्री अनिल विज की तारीफ करते हुए कहा कि इन विशेष खिलाड़ियों के जीवन में परिवर्तन लाने, सम्मान देने और रोजगार देने के लिए ये खिलाड़ी उनके कृतज्ञ हैं क्योंकि उनके कार्यकाल में खिलाडियों के लिए बहुत कुछ नया किया गया। 

कहा कि इन खिलाडियों को बढावा देने के लिए हरियाणा सरकार और स्वास्थ्य मंत्री की ओर से भरपूर सहयोग मिल रहा है। इसी कड़ी में दौलताबाद में विशेष ओलंपिक भारत को स्टेडियम दिया गया है।

उन्होंने कहा कि विशेष ओलंपिक भारत को गृह मंत्री अनिल विज की ओर से 50 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की गई है। इस राशि को इस स्टेडियम को तैयार करने के लिए प्रयोग किया जाएगा।

विशेष खिलाड़ियों को मुख्यधारा में लाने के लिए प्रत्येक वर्ग को प्रयास करना चाहिए... कहा कि हमें प्रत्येक दिव्यांग तक पहुंचना है और विशेष ओलंपिक भारत ने इस मूवमेंट में पूरा सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि 190 देश विशेष ओलंपिक में हैं जिसमें 15 लाख पंजीकृत एथलीट हैं। 

बर्लिन में आयोजित होने वाले खेलों में 198 खिलाडी 16 प्रकार के खेलों में भाग लेंगें। इन खेलों में भाग लेने के बाद यह खिलाड़ी 27 जून को वापसी करेंगें। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि लगभग 200 खिलाड़ियों में से 150 खिलाड़ी मैडल लेकर अवश्य आएंगें। 

उन्होंने उपस्थित जनों से आह्वान करते हुए कहा कि इन विशेष खिलाड़ियों को मुख्यधारा में लाने के लिए प्रत्येक वर्ग को प्रयास करना चाहिए।

विशेष खिलाडी देश की पहचान बनें और प्रगति में सहभागी बनें, जिसके लिए विशेष ओलंपिक भारत का एक महती प्रयास... भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि ये विशेष खिलाडी देश की पहचान बनें और प्रगति में सहभागी बनें, जिसके लिए विशेष ओलंपिंक भारत का एक महती प्रयास है। 

उन्होंने श्रीमती नडडा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे विषेष बच्चों में सर्वश्रेष्ठ निकालना असाधारण है क्योंकि ये चुनौती से सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करते हैं। 

उन्होंने इन विशेष खिलाडियों को अपनी ओर से बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कामना की कि बर्लिन से विजयी होकर आए और आईकोनिक होकर आएं।


इस अवसर पर स्पेशल ओलंपिक भारत की स्टेट पैटर्न श्रीमती लतिका शर्मा, डीएवी स्कूल के वाइस चेयरमैन योगेष मुंजाल, स्पेशल ओलंपिक भारत के एरिया मैनेजर विरेन्द्र कुमार, डीएवी स्कूल की प्रधानाचार्य अपर्णा, एसजीटी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार योगेन्द्र यादव ने भी संबोधित किया।

इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अनिल विज, स्पेशल ओलंपिक भारत की चेयरपर्सन श्रीमती मल्लिका नडडा, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड और डीएवी स्कूल के वाइस चेयरमैन योगेश मुंजाल ने विशेष खिलाडियों व कोच तथा दल के अन्य सदस्यों को डेस किट भी प्रदान की।

इस मौके पर करणी सेना के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू, बोधराज सिकरी, कुश्ती खिलाडी बबीता कुमारी फोगाट, पर्वतारोही अनिता कुण्डू, श्रीमती प्रेमलता गर्ग सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 ये भी पढ़ें
यमुनानगर: उपायुक्त ने जिले की जनता से की अपील - 10 साल पुराना आधार कार्ड 14 जून तक करवाए अपडेट

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads