37 वर्षीय जसपाल की हत्या - पुलिस क्राइम यूनिट्स जांच में जुटी
यमुनानगर | NEWS - जगाधरी में 37 वर्षीय व्यक्ति की लोहे की रोड से हमला कर हत्या कर दी गयी। जानकारी के अनुसार हमलावरों ने किराए का मकान देखने के बहाने 37 वर्षीय जसपाल को बुलाया और जैसे ही जसपाल अपने साले के साथ वहां पर पहुंचा तो वहां मौजूद तीन युवकों ने रोड से हमला कर उसकी हत्या कर दी। वही जैसे तैसे उसके साथ मौजूद उसके साला वहां से भागा और मृतक के भाई के साथ ई-रिक्शा में अपने घायल जीजा को लेकर अस्पताल पहुंचा लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। घटना की सूचना के बाद डीएसपी और कई क्राइम यूनिट्स मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। मौके पर पहुंचे डीएसपी राजेश कुमार ने कहा कि इस मामले में मृतक के साले के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आसपास लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही हैं।
मृतक 37 वर्षीय जसपाल जोकि जगाधरी के गोमती मोहल्ले का रहने वाला था और जानकारी के अनुसार टिफिन सप्लाई और उसके साथ किराए के मकान लेकर कमरे किराए पर देने का काम करता था। जसपाल के साले अनु ने बताया कि आज वह अपने जीजा के साथ हुंड्डे वाला आया था हमलावरों ने जसपाल को फोन कर मकान दिखाने के लिए बुलाया था। अनु के अनुसार जैसे ही हुंड्डे वाला पहुंचे और मृतक का साला बाइक के पास खड़ा था कि तभी वहाँ मौजूद तीन युवकों ने जसपाल पर रोड से ताबड़तोड़ हमला कर उसे लहूलुहान कर फरार हो गए। मृतक का साला अनु बीच मे गया तो उसे भी डंडे मारे गए। इस घटना के बाद उन्होंने परिवार के लोगों को फोन किया आसपास शोर मचाया लेकिन कोई नहीं आया तभी मृतक जसपाल का भाई आया और वहां पास से गुजर रही रिक्शा में डालकर जसपाल को अस्पताल ले आए लेकिन 10 मिनट बाद जसपाल ने दम तोड़ दिया। रिक्शा चालक विशाल ने बताया कि जब मुझे बुलाया गया तो वहां जसपाल लहूलुहान हालत में पड़ा था जिसे देखकर मैं डर गया लेकिन उन लोगों ने मुझे निवेदन किया कि एंबुलेंस आने में कहीं देर ना हो जाए तो ई रिक्शा में ही अस्पताल चलते हैं लेकिन 10 मिनट के बाद जसपाल ने दम तोड़ दिया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें फोन पर जानकारी मिली थी कि तीन युवकों द्वारा हमला कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है उस सूचना पर थाना शहर जगाधरी की टीम, क्राइम यूनिट्स और मैं खुद मौके पर पहुंचा। मृतक का नाम जसपाल सिंह है। उसे फोन कर यहां पर बुलाया गया उसे यह कहकर बुलाया गया कि उसे कोई कमरा किराए पर दिखाना है ।जसपाल की उम्र 37 साल के करीब है, यह टिफिन सप्लाई का काम करता था। साथ में किराए के मकान लेकर के उनके कमरे किराए पर देने का काम भी करता था। उसी सिलसिले में से यहां पर बुलाया गया। यहां आने पर 3 युवकों ने उसके साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। हर एंगल से इस मामले की जांच की जा रही है। जल्दी जो भी हत्या करने वाले हैं उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। मृतक के साले के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।