मिशनरी सत्संग के आयोजक रोहित ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसका परिवार 1 साल से कालपी स्थित चर्च में आते जाते हैं और पादरी राजवीर के साथ सत्संग आदि में भाग लेते हैं !
यमुनानगर, डिजिटल डेक्स।। प्रताप नगर में ईसाई धर्म के अनुयायियों द्वारा सत्संग के लिए लगाया गया टेंट शरारती तत्वों द्वारा उखाड़ फैंका गया। सत्संग का कार्यक्रम रोक दिया गया।
खिजरी निवासी रोहित ने शरारती युवकों के खिलाफ थाना प्रताप नगर में धार्मिक कार्यक्रम में तोड़फोड़ करने, बाधा पहुंचाने, मारपीट करने तथा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की शिकायत दी है। दोपहर बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर समझौता कराकर लौटा दिया है।
मिशनरी सत्संग के आयोजक रोहित ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसका परिवार 1 साल से कालपी स्थित चर्च में आते जाते हैं और पादरी राजवीर के साथ सत्संग आदि में भाग लेते हैं।
रोहित ने बताया कि रविवार को सुबह उन्होंने प्रताप नगर में सत्संग का कार्यक्रम रखा गया था। टेंट लगाया गया था। इसी दौरान कुछ युवकों ने मौके पर पहुंचकर टेंट को उखाड़ दिया गया, गाली गलौज की, सत्संग में बाधा डाली और म्यूजिक का का सामान दो बक्से, एक एंपलीफायर, लीडें, ढोलक आदि को उठाकर साथ ले गए।
ईसाई मिशनरियों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई। तुरंत डीएसपी प्रमोद कुमार ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को सुना। दोनों पक्षों के बीच लिखित समझौता हुआ। जिसमें कहा गया कि कुछ लड़कों ने गलतफहमी में आकर सत्संग स्थल पर बाधा डाली। जो सामान उठाया था उसे वापस दिया जाएगा।
दूसरी ओर चर्च के पादरी राजवीर ने पुलिस को लिखित में कहा कि प्रचार में ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे दूसरे धर्मों को ठेस पहुंचे। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया है। दोनों पक्ष संतुष्ट व सहमत होकर चले गए हैं।