बाल भवन में समर कैंप का आयोजन
यमुनानगर | NEWS - प्रदेश भर में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा जिला स्तर पर सभी बाल भवनों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है और बहुत सी प्रकार की गतिविधियां इन समर कैंप के माध्यम से बच्चों के शारीरिक, आध्यात्मिक विकास और विभिन्न तरह से सर्वांगीण विकास हेतु गतिविधियां करवाई जा रही हैं। इसी कड़ी में उपायुक्त राहुल हुड्डा एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद के नेतृत्व में जिला बाल कल्याण परिषद यमुनानगर के बाल भवन में भी इस समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
जिला बाल कल्याण परिषद सुखमिंदर सिंह ने बताया कि ग्रीष्मकालीन स्कूल की छुट्टियां के दौरान चल रहे समर कैंप का बुधवार को सातवां दिन था। इन सात दिनों में बच्चों ने क्या सीखा उनकी रूचि कैसी हैं इस सब का जायजा लेने के लिए प्लाई वुड एसोसिऐशन के अध्यक्ष देवेंद्र चावला, डिप्टी मेयर नगर निगम रानी कालड़ा, समाज सेवी शुभम राणा, सदस्य सेवा परमो धर्म फाउंडेशन सुशील ओबरॉय ने बाल भवन में पहुंचकर इन सब समर कैंप की गतिविधियों का आंकलन किया। इसके अलावा बाल भवन कैंपस के अंदर जो दूसरी नियमित तौर पर गतिविधियां चल रही हैं उन सब का भी निरीक्षण किया।
देवेंद्र चावला ने बच्चों को मंच के माध्यम से अच्छे कार्य करने और सभी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इसी प्रकार रानी कालड़ा ने भी सभी बच्चों को मंच के माध्यम से हर गतिविधि का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया और जिला यमुनानगर के सभी बच्चों के माता-पिता और अभिभावकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को इस समर कैंप का हिस्सा बनाएं ताकि बच्चे ग्रुप में रहकर बहुत सी गतिविधियां सीख सकते हैं अकेले घर पर नहीं। सुशील ओबरॉय की ओर से सभी बच्चों को खाद्य वस्तुएं दी गई।