Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Digital Desk - राजस्थान में अगली सरकार का ताला जेजेपी की चाबी से खुलेगा : दुष्यंत चौटाला

दुष्यंत चौटाला ने कहा , साथ दो - हरियाणा की तरह खुशहाल होंगे यहाँ के किसान


कांग्रेस सरकार पर माफ़िया को संरक्षण देने का लगाया आरोप


सरकार बना दो , पंचायतों में 50 फ़ीसदी और राशन डिपो में 33 फीसदी मिलेगी महिलाओं को हिस्सेदारी




Haryana | DESK :  हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान की जनता से इसी तरह प्यार और आशीर्वाद मिलता रहा तो आने वाले विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता का ताला जेजेपी की चाबी से ही खुलेगा।

दुष्यंत चौटाला आज राजस्थान के कोटपुतली में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो हरियाणा की भांति पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 फ़ीसदी और राशन डिपुओं के आबंटन में भी 33 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी। युवाओं को राजस्थान में मिलने वाली निजी नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।

डिप्टी सीएम एवं जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यहाँ के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता सचिन पायलट की आपसी लड़ाई ने इस प्रदेश को विकास के मामले में पीछे धकेल दिया है। आज अपराध में आगे बढ़ा है राजस्थान। चाहे अवैध माइनिंग का मामला हो , भूमाफिया की बात हो या परीक्षाओं में पेपर आउट करवाने वालों को सरंक्षण देने की बात हो , कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को गुंडागर्दी के हवाले कर दिया है।

दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर राजस्थान की जनता से धोखा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव से पहले वायदा किया था कि राज बना दो कर्जा माफ़ कर देंगे। लोगों ने राज तो बना दिया लेकिन सरकार में आते ही कांग्रेस वाडे से मुकर गई। उन्होंने कहा कि किसान को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाओ कांग्रेस के माफ़ियाराज से छुटकारा दिला देंगे।

उन्होंने प्रदेश की जनता से आह्वान किया कि अब भी समय है आप इनको अगले चुनाव में सबक सीखा दो , हमारी सरकार बनने पर हरियाणा के किसानो की तरह राजस्थान का किसान बी खुशहाल होगा। हरियाणा में सूरजमुखी का भाव 6050 रूपये प्रति क्विंटल दिया जा रहा है जो कि अन्य प्रदेशों से ज्यादा है , अच्छा भाव होने से पड़ोस के प्रदेशों के किसान भी हरियाणा में अपनी फ़सल बेचने आ रहे हैं। हरियाणा की मंडी में किसान को 2 घंटे से ज्यादा समय इंतजार नहीं करना पड़ता है , तुरंत फसल खरीद कर ली जाती है और उनकी फसल की कीमत सीधा किसान के बैंक खाते में भेज दी जाती है , इस बार करीब 13 हजार करोड़ रूपये सीधे किसानों के खाते में भेजे गए।

उन्होने कहा कि उनका राजस्थान से विशेष लगाव है , वे भी राजस्थान के लोगों की तरह वीर तेजा जी को मानते हैं। इसी कारण तेजा जी मंदिर और खरनाल में डिजिटल लाइब्रेरी बनवाई है ताकि यहाँ के युवा अपने गॉंव में ही परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। कई बच्चों ने तो इन लिब्रेरी से तैयारी करके सरकारी नौकरी भी हासिल कर ली है।

दुष्यंत चौटाला ने कहा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीर तेजा जी के सम्मान में मेरे द्वारा किए गए कार्य से डर गए और अब उनके नाम से बोर्ड गठित किया है , पहले भी कई बोर्ड गठित किये है , उनसे कुछ नहीं किया गया , ये तो मात्र दिखावा है। कहने को तो कुम्भा जी के नाम से राजस्थान में एक योजना थी , लेकिन कितना फायदा दिया जा रहा है सबको मालूम है।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वे जो कहते हैं चौधरी देवीलाल की तरह वो करके दिखाते हैं , देवीलाल ने बुजुर्गों को पेंशन देने का वादा किया तो बंसीलाल जैसे सरीख़े कांग्रेसी नेताओं ने मजाक उड़ाया था कि यह संभव होता तो वो ही लागू कर देते। जब देवीलाल मुख्यमंत्री बने तो सबसे पहले बुजुर्गों को पेंशन दी , जो बाद में सारे देश में लागू हुई , आज नतीज़न हरियाणा में 2750 रूपये प्रति माह पेंशन है जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads