बिलासपुर / यमुनानगर | NEWS - हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत हरियाणा पुलिस द्वारा आमजन को जागरुक करके के लिए साईबर, नशा व यातायात जागरुकता अभियान चलाये जा रहे है। जिला पुलिस द्वारा राहगिरी कार्यक्रम के माध्यम से आमजन का मनोरंजन करने के साथ-साथ अलग-अलग विषयों पर जागरुक करने का प्रयास कर रही है। इसी कडी में जिला पुलिस द्वारा “हरियाणा उदय” कार्यक्रम के तहत कस्बा बिलासपुर में राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन कर आमजन को साईबर अपराधों के प्रति, नशा व यातायात नियमो के प्रति जागरुकता का संदेश दिया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला पुलिस प्रशासन द्वारा दिनांक 30 जुलाई 2023 को सुबह सूरज की पहली किरण के साथ ही कस्बा बिलासपुर में जिला वासियों को मनोरंजन के बीच साईबर, यातायात और नशे जैसे अहम मुद्दे से अवगत करवाते हुए जागरुकता का पाठ पढाया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में जिला वासियों को नशा न करने के प्रति जागरुक करने के साथ-साथ नशा न करने व नशा बेचने वाले नशा तस्करों की सूचना पुलिस को देने की शपथ दिलवाई गई। कस्बा बिलासपुर में राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस कार्यक्रम में एएसपी राजेश मोहन,एसडीम बिलासपुर जसपाल गिल,डीएसपी प्रमोद कुमार, राजीव सिंह, जितेंद्र कुमार, गुरमेल सिंह, कवलजीत सिंह,राजेश कुमार, सरपंच प्रतिनिधि पंकुश खुराना, रेलवे से पंकज चुघ, अभिमन्यु कुमार, जूनियर जसपाल भट्टी, जुंबा ट्रेनर सुरेंद्र सिंह, बिलासपुर आढती एसोसिएशन, अध्यापकगण, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, पुलिस कर्मचारी व काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति, बच्चें व महिलाएं मौजूद रहे। राहगिरी कार्यक्रम के इस कार्यक्रम में करीब 5000 लोग मौजूद थे। इस कार्यक्रम में जहां देश भक्ति और अन्य कलाकारों द्वारा अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी वहां पर हरियाणवी कलाकारों द्वारा मनोरंजन किया गया।
राहगिरी कार्यक्रम के मुख्यातिथि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने कहा कि आगे बढने के लिये नई तकनीक का इस्तेमाल बहुत जरुरी है। नई तकनीक ने जहां हमारी जिन्दगी का आसान बनाया है वहीं कुछ समस्याओं का सामना भी हमसे करवाया है। उन्होने आमजन को साईबर अपराधों के बारे में जागरुक करते हुए कहा कि आजकल तेजी से आधुनिकता की ओर बढ रहे समाज को सबसे ज्यादा साईबर अपराधियों से बचाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मोबाइल और इन्टरनेट का प्रयोग धर्य और सयम के साथ करना चाहिए। आये दिन साईबर अपराधी नये-नये तरीके निकालकर आमजन को ठगी का शिकार बना रहें हैं। पुलिस के पास आई तरह-तरह की शिकायतों के माध्यम से नये-नये साईबर अपराधों के बारे में पता चल रहा है। साईबर अपराधों से बचने का एकमात्र हथियार है जागरुकता। आमजन से अपील है कि साईबर अपराधों के प्रति जागरुक रहें। राहगिरी में एक और जहां आमजन को साईबर हैल्पलाईन न. 1930 बारे जागरुक किया वहीं सामाजिक बुराई नशे को लेकर भी आमजन को जागरुक किया गया।
राहगिरी के नोडल ऑफिसर डीएसपी प्रमोद कुमार ने राहगिरी में आये सभी मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राहगिरी ऐसा मंच है जिसमे मनोरंजन के साथ- साथ सामाजिक विषयों पर आमजन को जागरूक किया जाता है। उन्होंने कहा कि आमजन यातायात नियमो कि पालना करके खुद को सुरक्षित रख सकता है इसके साथ ही दुसरो को भी सुरक्षित रहना का मौका देता है। हमें चाहिए कि हम नियमो की पालना करके देश और समाज को आगे बढने में अपना योगदान दें। उन्होने कहा कि पुलिस द्वारा दी जा रही जानकारी को अपने तक सीमित ना रखकर दूसरो के साथ भी इस जानकारी को सांझा करें ताकि हर व्यक्ति तक यह जानकारी पहुंचे और साईबर ठगो से बचा जा सके। उन्होंने युवायों को नशे से दूर रहने कि अपील की। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई साथ-साथ कानूनन अपराध भी है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज कि स्थापना के लिए युवा पीढ़ी को नशे बचाना होगा।
राहगिरी कार्यक्रम में मंच का संचालन अभिमन्यु कुमार व हास्य कलाकार गुरप्रीत सिंह चावला उर्फ जूनियर जसपाल भट्टी ने किया। जूनियर जसपाल भट्टी ने राहगिरी के मंच से हंसी के ऐसे फव्वारें छोडे की हर किसी को हंसने पर मजबूर कर दिया। यमुनानगर पुलिस के मुख्य सिपाही संदीप कुमार ने सुंदर गीत गाकर शानदार प्रस्तुति दी। राहगीरी कार्यक्रम की शुरुआत साइक्लोथोन के द्वारा की गई। मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया। साइकिल रैली में करीब 600 स्कूली विद्यार्थियों का अन्य व्यक्तियों ने भाग लिया। साइकिल रैली में मौजूद खिलाड़ियों ने 6 किलोमीटर का सफर तय किया। पुलिस विभाग द्वारा रविवार को कस्बा बिलासपुर में राहगिरी में स्कूली बच्चों ने भी आमजन को जागरुक करने में खुब रुचि दिखाई। राहगिरी में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सबकों थिरकने पर मजबूर कर दिया। बाल कलाकारों ने हरियाणवी गीतों पर एक से बढकर एक प्रस्तुति दी जिनके साथ दर्शक भी झूमते नजर आयें। इसके साथ-साथ राहगिरी में हरियाणवी नृत्य, खालसा कॉलेज यमुनानगर की स्कूल की भंगड़ा व गिद्दा टीमो ने अपनी प्रस्तुती से सबको मन्त्रमुग्ध कर दिया। राहगिरी में एक ओर जहां साईबर जागरुकता का संदेश दिया गया वहीं देशभक्ति गीतों से आमजन के भीतर जोश भरता दिखाई दिया। कलाकारों ने वहां पर मौजूद लोगों को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। उनके मधुर गीत को सुनकर हर कोई झूमता नजर आया, दर्शको और बच्चो ने खड़े होकर तालियों के साथ उनके गीत का स्वागत किया।
राहगिरी कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण भी किया गया जिसमें करीब 2 हज़ार पौधे बांटे गए। इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें योगा, फुटबॉल, तलवारबाजी, वालीबाल, बॉडीबिल्डिंग आदि खिलाड़ियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में पुलिस की पाठशाला में साइबर क्राइम, ट्रैफिक पुलिस,एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। जिला पुलिस द्वारा आयोजित साईबर राहगिरी में एक और जहां आमजन को साईबर हैल्पलाईन न. 1930 बारे जागरुक किया वहीं सामाजिक बुराई नशे को लेकर भी आमजन को जागरुक किया गया। इस कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि मोहित हाण्डा ने भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।