वीजा जल्द दिलवाने के नाम पर आरोपितों ने उनसे करीब 18 लाख रूपए ले लिए !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। शिव कालोनी निवासी एक व्यक्ति दो लोगों पर विदेश भेजने के नाम पर 18 लाख रूपए की ठगी करने व जाली वीजा थमाने का आरोप लगाया है।
आरोप है कि आरोपितो से जब उन्होंने पैसे वापिस मांगे तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
नीरज ने बताया कि उसकी मुलाकात कुछ समय पहले रमन व रामपाल निवासी गढ़ी बीरबल से हुई थी। जिसने उन्हें बताया कि वह विदेश भेजने का कार्य करते है।
नीरज ने बताया कि उसकी मुलाकात कुछ समय पहले रमन व रामपाल निवासी गढ़ी बीरबल से हुई थी। जिसने उन्हें बताया कि वह विदेश भेजने का कार्य करते है।
जिस पर मैने व मेरे दोस्त ने बाहर जाने की इच्छा जताई। तब उन्होंने बताया कि वह उन्हें कनाड़ा, आस्टे्रलिया व सिंगापुर भेज सकते है और पूरे पैसे वीजा लगने के बाद देने होगें।
उनकी बातों में आकर मैने व मेरे दोस्त ने अपने सारे कागजात उन्हें दे दिए। लेकिन कुछ समय बाद वह उनसे पैसे की डिमांड करने लगे।
वीजा जल्द दिलवाने के नाम पर आरोपितों ने उनसे करीब 18 लाख रूपए ले लिए। लेकिन उनका वीजा नहीं लगवाया।
जब वह अपने पैसे वापिस मांगने लगे तो आरोपितो ने एक नकली वीजा उन्हें थमा दिया। पता चलने में कई बार इस मामले को लेकर पंचायते हुई।
आरोपितों ने जल्द पैसे देने की बात कही। लेकिन बाद में वह उन्हें टरकाने लगे और उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे।
.png)


