पुलिस विभाग पढाएगा विधार्थियों को यातायात नियमो का पाठ
यमुनानगर | NEWS - पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे (हरियाणा) करनाल के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला में यातायात को लेकर स्कूल स्तरीय सङक सुरक्षा परीक्षा 13 अक्टूबर 2023 को करवाई जाएगी। इस परीक्षा को लेकर जिला पुलिस द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एडिशनल एसपी हिमाद्री कौशिक ने अपने कार्यालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया।
जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी हिमाद्री कौशिक ने बताया कि इस परीक्षा को लेकर पुलिस विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि 13 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग के साथ मिलकर एक प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में करीब 1 लाख 94 हज़ार विधार्थी इस परीक्षा में बैठने वाले हैं। एडिशनल एसपी ने कहा कि इस परीक्षा का मतलब हर बच्चे को शिक्षा के साथ-साथ यातायात नियमो की जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को प्रारम्भ से ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना तथा उनकी पालना करने के लिए प्रेरित करना ही परीक्षा का मकसद है क्योंकि बचपन से सीखा हुआ सबक जिन्दगी भर याद रहता है। इसी उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के साथ मिलकर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी एडिशनल एसपी ने अपने कार्यालय में यातायात परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग तथा पुलिस विभाग के कर्मचारियों के साथ मीटिंग के दौरान दी।
जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे (हरियाणा) करनाल के दिशा-निर्देशों के अनुसार 13 अक्टूबर 2023 को जिला में यातायात को लेकर स्कूल स्तरीय सङक सुरक्षा करवाई जाएगी। इस मीटिंग में जिला शिक्षा अधिकारी सुमन,उप शिक्षा अधिकारी शिवकुमार धीमान, ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर धर्मेंद्र, अशोक राणा, विजय कुमार, सुनीता त्यागी, सुनीता गुप्ता, हुकम सिंह, प्रोफेसर सुजाता गवर्नमेंट कॉलेज छछरौली,थाना यातायात प्रभारी रामपाल, उप निरीक्षक नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।