युवा काँग्रेस के प्रदेश सचिव नियुक्त हुए आकाश बतरा
यमुनानगर DIGITAL DESK || पार्टी के प्रति वफादारी और निष्ठा को देखते हुए काँग्रेस हाईकमान ने युवा काँग्रेस नेता आकाश बतरा को युवा काँग्रेस में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी। काँग्रेस हाईकमान ने आकाश बतरा को युवा काँग्रेस का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया। प्रदेश सचिव की अहम जिम्मेदारी दिए जाने पर आकाश बतरा ने केंद्रीय नेतृत्व एवं राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा का आभार प्रकट किया। बतरा ने कहा पार्टी नेतृत्व द्वारा दी गयी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाउंगा और पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करूंगा। उन्होंने कहा राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा ने काँग्रेस पार्टी को सर्वोपरि मानती हैं और हम सब कार्यकर्ता भी उनकी इस सोच को आगे बढ़ाते हुए पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने युवा काँग्रेस प्रदेश सचिव आकाश बतरा को मिलकर बधाई दी। आकाश बतरा ने पार्टी के जिला यमुनानगर के काँग्रेस जनों का भी शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद किया।