शिकायत पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। कार चालक ने गांव कांजनू के समीप बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। शिकायत पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायत में गांव अलाहर निवासी चमेला राम ने बताया कि उसका लड़का शैंटी दामला के पास एक फैक्ट्री में नौकरी करता है।
सुबह वह ड्यूटी कर बाइक से वापिस लौट रहा था। जब वह कांजनू-अलाहर सड़क पर पहुंचा, तो रादौर की ओर से तेज रफ्तार स्विफ्ट कार आई और शैंटी की बाइक को टक्कर मार दी।
राहगीरों ने हादसे की सूचना मेरे बड़े बेटे प्रदीप को दी। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचा और घायल शैंटी को ईलाज के लिए अस्पताल लेकर गया।