Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐅𝐚𝐫𝐢𝐝𝐚𝐛𝐚𝐝 𝐍𝐞𝐰𝐬 : भाजपा ने आज तक जो-जो गारंटी दी वो सारी गारंटियां लोगों में मजाक का पात्र बन गयी– उदयभान

State Congress President Udaibhan targeted the false guarantees and rhetoric of the BJP government and said all the guarantees given by the BJP till date have become a laughing stock among people. “The crowd gathered here is a symbol of the increasing Jan Aakrosh against this government,” he said. Questioning the false announcements of the BJP government, he asked what happened to the Prime Minister who had announced Metro approval till Faridabad-Gurgaon? “Till date not a single penny has been given for this scheme. There is a government in the country and state which makes similar false announcements. We have to be united to get rid of this government,” he added.



फरीदाबाद, डिजिटल डेक्स।।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान ने बीजेपी  सरकार की झूठी गारंटियों और जुमलेबाजियों पर खुलकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने आज तक जो-जो गारंटी दी, वो सारी गारंटियां लोगों में मजाक का पात्र बन गयी हैं। 

All the guarantees given by BJP till date have become a laughing stock among people

यहाँ उमड़ा जनसैलाब इस सरकार के खिलाफ बढ़ते  जा रहे जन-आक्रोश का प्रतीक है। उन्होंने बीजेपी सरकार की झूठी घोषणाओं पर सवाल उठाते हुए पूछा कि फरीदाबाद-गुड़गांव तक प्रधानमंत्री ने मेट्रो मंजूरी की घोषणा की थी उसका क्या हुआ ? 


आज तक इस योजना के लिए एक  धेला नहीं दिया। देश और प्रदेश में ऐसी ही झूठी घोषणाएं करने वाले लोगों की सरकार है। इस सरकार से छुटकारा पाने के लिए एकजुट होना होगा।  

उन्होंने यह भी कहा कि ये सरकार किसान विरोधी  और मजदूरी विरोधी है। किसान आज भी MSP के लिए आंदोलन कर रहे हैं। इस सरकार ने गलत नीतियाँ बनाकर 8 घंटे काम की सीमा को 12 घंटे कर दिया और मजदूरों को पूरी तरह से उद्योगपतियों के हवाले कर दिया।

इस सरकार ने साढ़े 9 लाख  लोगों का पीला राशन कार्ड काट दिया, साढ़े 5 लाख बुजुर्गों की पेंशन काट दी।

जनआक्रोश रैली में सांसद, विधायक,  पूर्व विधायक, महिला कांग्रेस, सेवादल, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, फ्रन्टल संगठनों, प्रकोष्ठों, विभागों के पदाधिकारी, जिले के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और बड़ी तादाद में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

 ये भी पढ़ें:
फरीदाबा : क्या खट्टर सरकार को 10 साल में अपनी एक ऐसी परियोजना नहीं मिली जिसकी मंजूरी, शिलान्यास और काम भी शुरु कराकर पूरा कराया हो– दीपेन्द्र

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads