पूर्व मंत्री हरि सिंह सैनी का निधन, हिसार के निजी अस्पताल में तोड़ा दम !
![]() |
पूर्व मंत्री हरि सिंह सैनी |
हिसार, डिजिटल डेक्स।। 𝟏𝟗𝟖𝟔 में चौधरी देवीलाल की सरकार में मंत्री रहे हरि सिंह सैनी ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। 𝟏𝟗𝟖𝟐 में लड़ा था पहला चुनाव। 88 वर्ष के थे पूर्व मंत्री हरि सिंह सैनी।
हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं आर्य समाज हिसार के प्रधान समाज सेवी चौ. हरिसिंह सिंह सैनी पंचतत्व में विलीन हो गए. उनका ऋषि नगर स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया.
जानकारी के अनुसार हरि सिंह सैनी बीमारी के चलते निजी अस्पताल में भर्ती थे और सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया।
𝟏𝟗𝟖𝟐 में हरि सिंह सैनी ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर बलदेव तायल और ओमप्रकाश महाजन के खिलाफ पहला चुनाव लड़ा और हार गए। जिसके बाद उन्होंने चौधरी देवीलाल का हाथ थामा।
𝟏𝟗𝟖𝟔 में देवीलाल की लहर में सैनी ने अपना पहला चुनाव जीता और मंत्री बनने में कामयाब हुए, 𝟏𝟗𝟗𝟎 तक देवीलाल के साथ रहे.
𝟏𝟗𝟗𝟔 में कांग्रेस का हाथ थाम कर चुनाव लड़ा, फिर भी सफलता हाथ नहीं लगी.
𝟐𝟎𝟎𝟎 और 𝟐𝟎𝟎𝟓 का चुनाव आजाद उम्मीदवार के तौर पर लड़ा लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया.
जब पूर्व सीएम भजनलाल ने कांग्रेस छोड़कर हरियाणा जनहित कांग्रेस का गठन किया तो हरि सिंह सैनी ने कुलदीप बिश्नोई के साथ अपने राजनीतिक सफर को आगे बढ़ाया.
बिश्नोई से अंसतुष्ट होने के बाद 𝟐𝟎𝟎𝟗 में हरि सिंह सैनी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में फिर से कांग्रेस का दामन थाम लिया.
𝟐𝟎𝟏𝟒 के चुनाव में हरि सिंह सैनी ने फिर से कांग्रेस छोड़ दी और अपने पहले राजनीतिक परिवार इनेलो में शामिल हो गए।.
भगवान् से प्रार्थना है कि दुःख की इस घड़ी में दिवंगत आत्मा को शांति और परिवारजनों को सम्बल प्रदान करें !!
ये भी पढ़ें:
पंचकूला : युवती ने की आत्महत्या, सेक्टर- 20 जंगल में पेड़ से फंदा लगाकर की खुदकुशी