REPORT BY : RAHUL SAHJWANI
यमुनानगर DIGITAL DESK || पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने एवं उनके तस्करों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। जिसमें जिला पुलिस की विभिन्न क्राइम इकाइयां लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए पुलिस चौकी कलानौर की टीम ने 17.34 ग्राम हेरोइन (स्मैक) सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक नशा तस्करी का काम करते हैं और आज भी कार पर सवार होकर कार में नशीले पदार्थ लेकर हिमाचल प्रदेश से कलानौर होते हुए उत्तर प्रदेश की तरफ जाएंगे। इस सूचना के आधार उप निरीक्षक सुरिंदर, परमवीर, विनोद, रविंदर, विनोद की टीम का गठन किया गया। टीम ने कलानौर बोर्डर पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद दो युवक कार पर सवार होकर आये। टीम ने रोक कर उसकी जांच की।पूछताछ पर कार चालक की पहचान देहरादून थाना डालनवाला अरविंद मार्ग दिला राम निवासी निखिल डोरा पुत्र अनिल डोरा व साथ बैठे युवक की पहचान देहरादून अंबेडकर कॉलोनी निवासी नवीन कुमार पुत्र वेदपाल के नाम से हुई।
चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक नशा तस्करी का काम करते हैं और आज भी कार पर सवार होकर कार में नशीले पदार्थ लेकर हिमाचल प्रदेश से कलानौर होते हुए उत्तर प्रदेश की तरफ जाएंगे। इस सूचना के आधार उप निरीक्षक सुरिंदर, परमवीर, विनोद, रविंदर, विनोद की टीम का गठन किया गया। टीम ने कलानौर बोर्डर पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद दो युवक कार पर सवार होकर आये। टीम ने रोक कर उसकी जांच की।पूछताछ पर कार चालक की पहचान देहरादून थाना डालनवाला अरविंद मार्ग दिला राम निवासी निखिल डोरा पुत्र अनिल डोरा व साथ बैठे युवक की पहचान देहरादून अंबेडकर कॉलोनी निवासी नवीन कुमार पुत्र वेदपाल के नाम से हुई।
मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट ड्यूटी मजिस्ट्रेट एईटीओ. प्रवीण कपिल को बुलाया गया। तलाशी लेने पर कार चालक निखिल डोरा से 6.46 ग्राम हेरोइन (स्मैक) व नवीन कुमार से 10.88 ग्राम हेरोइन (स्मैक) बरामद हुई। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि आरोपी नवीन कुमार पर पहले भी उत्तराखंड में नशा तस्करी के चार मुकदमे दर्ज हैं।