चुनावी माहौल तेज - नेताओ का जनसम्पर्क अभियान जारी
कांग्रेस विधायक ने जगाधरी खंड के कई गांव में किया जनसम्पर्क
यमुनानगर DIGITAL DESK || शनिवार को अम्बाला लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी (इंडिया गठबंधन) के उम्मीदवार वरुण चौधरी के पक्ष में सढौरा विधायक रेनूबाला व इंजीनियर ऋषि पाल चौधरी ने जगाधरी खंड के भटली, हरिपुर जट्टान, काठवाला, खुंडेवाला, बड़ी गधौली, कांहड़ी खुर्द, अकालगढ़ का माजरा, कैल तथा सरस्वतीनगर के नगला खालसा व खानपुर राजपुतान लगभग एक दर्जन भर गांवों में नुक्कड़ जनसभा कर वोट देने की अपील करी।
इस मौके पर विधायक ने उपस्थित लोगों से कहा कि मोदी सरकार ने हर वर्ग के लोगों को रोने के लिए विवश कर दिया है। मगर अब समय बदल रहा है, लोग भी बदलाव चाह रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसने किसानों और मजदूरों की समस्याओं पर ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनके दर्द को कम करने और कृषि को आकर्षक आजीविका बनाने के लिए हर संभव प्रयास के लिए प्रतिबद्ध है।
रेनूबाला ने कहा कि अपने घोषणा पत्र के माध्यम से कांग्रेस पार्टी गारंटी देती है कि उनकी सरकार आने पर एक लाख रूपये वेतन हर शिक्षित युवा की पहली नौकरी पक्की करके युवा न्याय के रूप में काम करेगी।
दूसरा किसान न्याय के रूप में किसानों के कर्ज माफी और एसपी की कानूनी गारंटी स्वामीनाथन फॉर्म मूल्य वाली प्रदान की जाएगी। तीसरा हिस्सेदारी न्याय के तहत सामाजिक व आर्थिक समानता के लिए हर व्यक्ति हर वर्ग की गिनती करके उनका हिस्सा सुनिश्चित करेगी।
इसी तरह से नारी न्याय के माध्यम से एक लाख ₹ हर साल हर गरीब परिवार की महिला को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रमिक न्याय के माध्यम से हर मजदूर को मनरेगा में कम से कम ₹400 प्रतिदिन दिया जाएगा।