दर्दनाक सड़क हादसा - तेज रफ़्तार ने ली एक्टिवा सवार युवक की जान, पुलिस मौके पर पहुंची
यमुनानगर DIGITAL DESK || रेलवे स्टेशन रोड पर महावीर चौक के पास दर्दनाक सड़क हादसे में एक्टिवा सवार एक युवक की मौत हो गई। एक्टिवा सवार रेलवे स्टेशन की तरफ से आ रहा था। युवक एक्टिवा को बड़ी स्पीड में चला रहा था। साथ ही सिटी बस भी चल रही थी। एक्टिवा सवार युवक ने तेज रफ़्तार में आ कर पहले सड़क पर चल रहे साइकिल सवार को टक्कर मारी फिर अनियंत्रित होकर सिटी बस से टकरा कर नीचे गिर गया। नीचे गिरने से युवक बस के पिछले टायर की चपेट में आने से बुरी तरह से कुचल गया। जिससे एक्टिवा सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। हालांकि इसमें सिटी बस ड्राइवर की कोई गलती नहीं थी। यह हादसा जब हुआ तब सिटी लाइफ हरियाणा के रिपोर्टर राज कुमार राणा वहां एक दुकान से सामान ले रहे थे। यह पूरा हादसा उनके सामने हुआ।
दुकानदारों ने तुरंत इसकी सूचना डायल 112 पर दी, यमुनानगर सिटी थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जाम को खुलवाया तो वहीं दूसरी तरफ एम्बुलेंस की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया। एक्टिवा सवार युवक की पहचान नहीं हो पाई है। यह सारी घटना एक दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक्टिवा पर सवार युवक की स्पीड बहुत तेज थी जिस कारण वह अपने आप को संतुलित नहीं कर पाया और साथ चल रही बस के पिछले पहिए के नीचे आने से उसकी मौत हो गई।
वही बस ड्राइवर प्रवीण का कहना है कि वह लगातार पिछले 3 महीने से इसी रोड पर सिटी बस चला रहे है। बस 15 से 20 की स्पीड पर चल रही थी कि अचानक तेज रफ्तार से एक्टिवा सवार युवक की साइकिल सवार से टक्कर हो गई। जिस कारण एक्टिवा सवार युवक बस के नीचे आ गया। तुरंत उन्होंने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को और एंबुलेंस को दी। आपको बता दें कि फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। खबर पढ़ रहे सभी पाठको से अपील है की तेज रफ़्तार में वाहन ना चलाये - यातायात नियमो का पालन अवशय करे।