जठलाना के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया !
पकड़े गए आरोपितों इमरान उर्फ तोता व मुकरम उर्फ बिल्लू निवासी जठलाना के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
शिकायत में एसआई सतीश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि इमरान व मुकरम दोनों हैरोइन व अन्य नशीले पदार्थ बेचने का कार्य करते है।
आज भी वह दोनो जठलाना-मारूपुर के कच्चे रास्ते पर किसी को हैरोइन बेचने के लिए खड़े हुए है। अगर तुरंत रेड़ की जाए तो उन्हें रंगे हाथो पकड़ा जा सकता है।
सूचना पर वह मौके पर पहुंचे। जहां एक बाइक पर दो युवक खड़े हुए थे। पूछने पर उन्होंने अपना नाम इमरान व मुकरम बताया।
दोनों की जांच के लिए ईटीओ जगाधरी उत्तम शर्मा को बतौर राजपत्रित अधिकारी बुलाया गया। जिनके समक्ष दोनों की जांच की गई।
जांच में दोनों के पास से करीब 12.81 ग्राम का भूरे रंग का पदार्थ मिला। जिसकी पहचान हैरोइन के रूप में हुई।