आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर आमजन निवेशक अपने परिवार के भविष्य के लिए सभी सुविधाओं सहित एक अच्छे शहर में आशियाने के लिए अचल संपत्ति में निवेश करना चाहता!
यमुनानगर, डिजिटल डेक्स।। रियल स्टेट के बढ़ते हुए व्यापार को देखते हुए जहां एक और निवेशक इस क्षेत्र में भारी पैसा लगा रहे हैं।
वहीं बड़ी-बड़ी परामर्श कंपनियां भी निवेशकों को सही जानकारी देकर उन्हें सही संपत्ति खरीदने में मदद कर रही है।
इसी क्षेत्र से संबंधित एलक्रिस्ट रिलेटर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की एक टीम यहां निजी होटल में पहुंची।
जहां पर उन्होंने ट्विन सिटी के प्रॉपर्टी डीलर्स व आम लोगों से गुड़गांव और दुबई जैसी जगह पर अचल संपत्ति खरीदने के लिए विस्तार से जानकारी दी। जिसके तहत स्थानीय लोगों ने भी कार्यक्रम के दौरान रुचि दिखाई।
कंपनी के मुख्य प्रबंधक अधिकारी संदीप अरोड़ा, अभिनव, अमरजीत सिंह व भूपेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर आमजन निवेशक अपने परिवार के भविष्य के लिए सभी सुविधाओं सहित एक अच्छे शहर में आशियाने के लिए अचल संपत्ति में निवेश करना चाहता है।
लेकिन कई बार वह छोटे से लालच में प्रॉपर्टी डीलरों के बहकावे में आकर गलत अचल संपत्ति खरीद लेता है। और फिर कोर्ट कचहरी में परेशान होता है।
उन्होंने कहा कि अचल संपत्ति खरीदते समय निवेशक के साथ ऐसी कोई धोखाधड़ी ना हो और वह अपने जीवन की खून पसीने की कमाई अगर रियल एस्टेट व्यापार में लगाना चाहते हैं तो उनकी कंपनी गुरुग्राम और दुबई जैसे जगह पर सरकार के सही मानकों के अंतर्गत प्रसिद्ध कंपनियों द्वारा बेची जा रही निजी, सार्वजनिक व व्यवसायिक अचल संपत्तियां को खरीदने में निवेशकों की मदद करती है।
वही उससे संबंधित बैंकों से लोन व अन्य जानकारी भी सांझा करने में मदद करती है ताकि उनके निवेशक को एक सही अचल संपत्ति अपनी शर्तों पर अच्छे दाम पर सही जगह पर मिल सकें।
उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी के माध्यम से गुरुग्राम और दुबई में कई निवेशकों ने अचल संपत्ति खरीदी हैं। उनके माध्यम से हमारी कंपनी पर लोगों का विश्वास और बड़ा है। जिसके चलते और भी निवेशक हमसे जुड़ते जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी का यही उद्देश्य है कि अचल संपत्ति व्यापार में लोगों को उनके पैसे की सही कीमत वसूल हो और सही चुनाव व सही नियमों के तहत बिल्डर्स कंपनियों द्वारा बनाए जा रहे निजी रिहायशी मकान और व्यावसायिक जमीनों को खरीदते हुए सही चुनाव किया जाए।
उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी के अंतर्गत कई रियल एस्टेट बिल्डर्स का भरोसा भी उनकी कंपनी पर बड़ा है। अगर गुरुग्राम की बात करें तो परामर्श कंपनी के तौर पर पहले तीन नंबर पर हमारी कंपनी आती है जहां पर निवेशक हमारी कंपनी की सेवाएं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि यमुनानगर-जगाधरी में भी लोगों ने हमसे परामर्श कर गुड़गांव और दुबई में निवेश करने का भरोसा दिलाया है।
वही हमारी कंपनी भी अपने निवेशकों को यह भरोसा दिलाती है कि जिस विश्वास के साथ हमारी कंपनी के माध्यम से किसी भी रियल स्टेट में रिहायशी या व्यवसायिक संपत्ति को खरीदना हैं तो इसका उन्हें भविष्य में लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें : जिला में सूचना व जन संपर्क विभाग का विशेष प्रचार अभियान प्रभावी रूप से जारी