शिक्षा मंत्री ने बच्चों के अभिभावकों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया
चंडीगढ़, DIGITAL DESK|| हरियाणा की शिक्षा राज्य मंत्री सीमा त्रिखा ने गत दिवस हुई बस दुर्घटना में घायल स्कूली बच्चों से आज पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना।
शिक्षा राज्य मंत्री ने सरकार की तरफ से बच्चों के अभिभावकों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
त्रिखा ने अस्पताल में घायल बच्चों के अभिभावकों से बातचीत की और बच्चों को दिए जा रहे उपचार का फीडबैक लिया। उन्होंने अभिभावकों का ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी बातचीत की।
शिक्षा राज्य मंत्री ने बच्चों को बेहतर इलाज उपलब्ध करवाने के साथ - साथ विशेषतौर पर ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने घायल बच्चों से इलाज व खाने पीने की उचित व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
उन्होंने सीएमओ को विशेषतौर पर इलाज की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए और कहा कि बच्चों के सम्पूर्ण उपचार और अभिभावकों के संतुष्ट होने के उपरांत ही बच्चों को अस्पताल से घर भेजा जाए।
सिविल सर्जन मुक्ता कुमार ने शिक्षा मंत्री को अवगत करवाया कि नागरिक अस्पताल में लगभग 11 बच्चे दाखिल हैं जिनमें छ: लड़कियां और पांच लड़के शामिल हैं। इनमें एक लड़का आईसीयू में दाखिल है और उसकी स्थिति पहले से बेहतर है।