Congress has released a chargesheet of 15 questions against the state's BJP government as the party has launched the 'Haryana Maange Hisaab' campaign to take this chargesheet and Congress's announcements to the public.
Many senior leaders of the party, including former Chief Minister and Leader of Opposition Bhupinder Singh Hooda, Haryana Congress President Chaudhary Udaibhan, senior leader Chaudhary Birendra Singh, MP Deepender Singh Hooda, Satpal Brahmachari and Varun Mullana, held a press conference in Chandigarh and released the chargesheet and launched the campaign.
On this occasion, Bhupinder Singh Hooda said that all the programmes that Congress has done so far, including Bharat Jodo Yatra, Vipaksh Aapke Samaksh, Ghar Ghar Congress, Hath Se Hath Jodo Abhiyan, Jan Milan Samaroh and Dhanyani Karyakarta Sammelan, have received tremendous support from the public.
चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। कांग्रेस की तरफ से प्रदेश की बीजेपी सरकार के खिलाफ 15 सवालों की चार्जशीट जारी की गई है। इस चार्जशीट और कांग्रेस की घोषणाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए पार्टी ने ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ नाम से नए अभियान की शुरुआत की है।
पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान, वरिष्ठ नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह, अशोक अरोड़ा, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, सतपाल ब्रह्मचारी, वरुण मुलाना और विधानसभा में कांग्रेस के उपनेता आफताब अहमद, पार्टी विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद व प्रकोष्ठों के प्रमुख समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने चंडीगढ़ में पत्रकार वार्ता करके चार्जशीट को जारी कर अभियान को लॉन्च किया।
इस मौके पर हुड्डा ने कहा कि अब तक कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा, विपक्ष आपके समक्ष, घर-घर कांग्रेस, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, जनमिलन समारोह और धन्यवादी कार्यकर्ता सम्मेलन समेत जितने भी कार्यक्रम किए हैं, उन सभी को जनता का जबरदस्त समर्थन हासिल हुआ है।
इसी कड़ी में अब ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ एक नई शुरुआत है। इसके जरिए ना सिर्फ बीजेपी की विफलताओं और कांग्रेस की घोषणाओं को जनता तक पहुंचाना है, बल्कि पार्टी के मेनिफेस्टो के लिए जनता से सुझावों को भी एकत्र करना है।
ताकि पार्टी की सरकार बनने पर कारगर तरीके से लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा सके। इस अभियान को अमलीजामा पहनाने का रोडमैप तैयार करने के लिए 14 तारीख को सोनीपत में पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। 15 जुलाई से ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान विधिवत तौर पर शुरू हो जाएगा।
चौधरी उदयभान ने पत्रकारों के साथ चार्जशीट सांझा करते हुए बताया कि इसमें कांग्रेस ने बीजेपी से अलग-अलग मुद्दों पर 𝟏𝟓 सवाल पूछे हैं। इन सवालों से साथ पार्टी ने वो तथ्य भी जोड़े हैं, जिनके आधार पर इस सरकार पर ये सवाल उठ रहे हैं।
सवाल है कि देश में सबसे ज्यादा बेरोज़गारी हरियाणा में क्यों है?बीजेपी की केंद्र सरकार ने हरियाणा को देश का सबसे असुरक्षित राज्य क्यों कहा?घर-घर तक कैसे पहुंचा नशा व ड्रग्स का काला साम्राज्य? देश में सर्वाधिक महंगाई हरियाणा में क्यों?भ्रष्टाचार के जनक व जनता के जी का जंजाल क्यों बने सरकारी पोर्टल व आईडी?भाजपा के 𝟏𝟎 साल में हजारों करोड़ के 𝟓𝟎 से ज्यादा बड़े घोटाले क्यों?भाजपा काल क्यों बना किसानों का काल?भाजपा ने दलितों और पिछड़े वर्ग की घोर उपेक्षा क्यों की?अग्निपथ और कौशल निगम के जरिए क्यों खत्म की पक्की नौकरियां?हर वर्ग पर लाठी और गोलियां क्यों बरसाई?इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को शून्य पर क्यों लेकर आई बीजेपी?बीजेपी ने 𝟐𝟎𝟏𝟒 और 𝟐𝟎𝟏𝟗 की चुनावी घोषणाएं क्यों पूरी नहीं की?बीजेपी ने स्वास्थ्य सेवाओं का दिवालिया क्यों पीटा?बीजेपी ने प्रदेश के शिक्षा तंत्र को बर्बाद क्यों किया?बीजेपी ने देश की सबसे विकसित अर्थव्यवस्था को क्यों चौपट किया?• Why Haryana has the highest unemployment in the country?
• Why did the BJP central government call Haryana the most unsafe state of the country?
• How have intoxication and drugs reached every home in the state?
• Why Haryana has the highest inflation in the country?
• Why have government portals and IDs become the cause of corruption and a headache for the public?
• Why have more than 50 big scams worth thousands of crores happened in 10 years of BJP?
• Why did the BJP era become an era of pain for the farmers?
• Why did the BJP neglect the Dalits and backward classes?
• Why did it end permanent jobs through Agneepath and Kaushal Nigam?
• Why did the government rain lathis and bullets on every section?
• Why did the BJP bring the development of infrastructure to zero?
• Why did the BJP not fulfill the election promises of 2014 and 2019?
• Why did the BJP completely destroy the health services?
• Why did the BJP ruin the education system of the state?
• Why did the BJP ruin the most developed economy of the country?
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के वोटों में 20 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी हुई और सभी 90 विधानसभाओं में कांग्रेस के वोट बढ़े हैं। वहीं बीजेपी के वोट हरेक लोकसभा व विधानसभा क्षेत्र में घटे हैं। इन नतीजों ने साफ संदेश दे दिया है कि हरियाणा के लोग प्रदेश में बदलाव चाहते हैं और कांग्रेस सरकार बनाने जा रहे हैं।
आने वाली सरकार में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के निर्देशानुसार कांग्रेस अपने घोषणापत्र के लिए सीधे जनता से सुझाव ले रही है। ताकि पार्टी जनता का अपना घोषणापत्र तैयार कर सके।
अंबाला से सांसद वरुण चौधरी ने कहा कि पूरे कार्यकाल में बीजेपी कभी जनता की आवाज नहीं सुनी, उसने प्रत्येक आवाज को लाठी और गोली के दम पर दबाने का काम किया। सोनीपत से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि जनता बीजेपी की नीतियों और रवैये से पूरी तरह त्रस्त है। इसबार हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनना तय है।
चौधरी उदयभान ने मीडिया के साथ पार्टी के आगामी कार्यक्रमों का लेखा-जोखा भी सांझा किया। उन्होंने बताया कि 𝟏𝟐 जुलाई को फतेहाबाद और 𝟏𝟑 को हिसार में ‘धन्यवादी कार्यकर्ता सम्मेलन’ होगा। इसके बाद यह सम्मेलन 𝟐𝟔 जुलाई को सिरसा और 𝟐𝟕 जुलाई को रेवाड़ी में होगा।
𝟐𝟖 जुलाई को गुरू दक्ष प्रजापति महाराज जयंती के मौके पर हिसार में कार्यक्रम होगा। 𝟑 अगस्त को सोनीपत में बीसी-ए सम्मेलन और 𝟒 अगस्त को गुरुग्राम में श्रमिक व सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मेलन होगा। 𝟓 अगस्त को पलवल में ‘धन्यवादी कार्यकर्ता सम्मेलन’ करवाया जाएगा।
𝟗 अगस्त को एक्स सर्विसमैन का कार्यक्रम होगा, जिसका स्थान अभी निर्धारित नहीं हुआ है। 𝟏𝟎 अगस्त को कुरुक्षेत्र में एससी समाज का सम्मेलन, 𝟏𝟏 अगस्त को पानीपत में व्यापारी वर्ग सम्मेलन, 𝟏𝟔 अगस्त को पंचकूला में महिला सम्मेलन, 𝟏𝟕 अगस्त को फरीदाबाद में प्रवासी सम्मेलन और 𝟏𝟖 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानी मदनलाल ढींगरा की पुण्यतिथि पर करनाल में पंजाबी समाज का सम्मेलन होगा।