By, Ran Singh Chauhan
वही, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि मैं जगाधरी विधानसभा से चुनाव लड़ने का इच्छुक हो और यहीं से चुनाव लड़ूंगा। उनका की हर बीजेपी और मेरी चुनाव की पूरी तैयारी है।
बीजेपी ने इस बार टिकट बंटवारे के लिए कुछ खास मापदंड तैयार किए गए हैं, इस बार चुनाव में पार्टी जातिगत समीकरणों को ध्यान में रख कर टिकट देगी, इस दौरान उम्मीदवारों का चयन उनकी जीतने की क्षमता और लोकप्रियता के आधार पर होगा !
हरियाणा विधानसभा की चुनावी तपिश धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। अब न सिर्फ नेताओं की नजर टिकट पर है बल्कि कार्यकर्ता भी की टिकट की लिस्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।
माना जा रहा है कि हरियाणा बीजेपी सबसे पहले उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। इस पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि अनुमान है कि कल भाजपा अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है।
उन्होंने विधायकों और मंत्रियों के टिकट कटने की अटकलें पर भी प्रतिक्रिया जाहिर की है। कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि यह पार्टी हाईकमान तय करेगा किस विधायक और मंत्री का टिकट काटना है। पार्टी उनके काम के बल पर टिकट देगी।
जानकारी के अनुसार, 30 प्रतिशत विधायकों के टिकट भी कट सकते हैं, कई मंत्रियों का भी इस बार टिकट कट सकता है, बता दें कि हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल ने चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई है !
कंवरपाल गुर्जर ने उन अटकलें को भी सिरे से खारिज कर दिया जिसमें कहा जा रहा था कि कंवरपाल गुर्जर कालका या नारायणगढ़ से चुनावी रण में उतर सकते हैं इसका जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मेरी इच्छा जगाधरी विधानसभा से चुनाव लड़ने की है और मैं जगाधरी से ही चुनाव लड़ूंगा।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पार्टी और मेरी पूरी तैयारी चुनाव को लेकर है। कल छछरौली में होने कुमारी शैलजा की रैली पर भी उन्होंने जवाब दिया है... गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री छछरैली में रैली कर चुके हैं उन्हें भरपूर समर्थन हासिल हुआ था और हर पार्टी को रैलियां और चुनाव प्रचार करने का अधिकार है।