हरियाणा, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में मेनिफेस्टो कमेटी की पहली बैठक आयोजित की। इस दौरान चुनाव को लेकर कई चर्चा हुई। वही, साल 2019 में 265 विषय थे और लगभग सभी संकल्प पूरे किए।
एक सुझाव की पेटी रखी जाएगी - ओपी धनखड़
22 जिलों में रखी जाएगी पेटी - ओपी धनखड़
सभी जिलों के हिसाब से ड्यूटी लगेगी- ओपी धनखड़
महिलाओं से जुड़े हुए सुझाव की ड्यूटी किरण चौधरी देखेगी - ओपी धनखड़
आज अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा हुई - ओपी धनखड़
सभी बड़े नेताओं की ड्यूटी लगाई गई- ओपी धनखड़
हर ब्लॉक, केंद्रों तक जाएगी संकल्प पत्र रथ यात्रा- ओपी धनखड़
बीजेपी कार्यालय में सुझाव पेटी रखी जाएगी - ओपी धनखड़
एक मिस कॉल नंबर से लिंक भेज कर सुझाव दे सकेंगे- ओपी धनखड़
रोहतक में 29 अगस्त को घोषणा पत्र की दूसरी बैठक होगी - ओपी धनखड़
स्थानीय मुद्दों को लेकर भी चर्चा की जाएगी- ओपी धनखड़
एक सप्ताह में संकल्प पत्र को लेकर सुझाव देंगे -ओपी धनखड़
29 तारीख को अगली बैठक होगी- ओपी धनखड़
7 दिन का समय सबको दिया जाएगा- ओपी धनखड़
साल 2019 में 265 विषय थे और लगभग सभी संकल्प पूरे किए।