Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐑𝐚𝐝𝐚𝐮𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : झूठी घोषणाओं की पोल न खुले इसलिए बीजेपी ने हरियाणा में जल्दी चुनाव की करवा दी घोषणा– दीपेन्द्र

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा बोले, अब चुनाव की घोषणा हो गयी है तो पीडब्लूडी के अधिकारी ध्यान से सुनें और 4 अक्टूबर को चुनाव परिणाम के बाद इसके काम की फाईल निकाल लें, कांग्रेस सरकार बनने पर कुरुक्षेत्र-यमुनानगर होगा फोर लेन और लाडवा रादौर में बाईपास बनेंगे !


By, Rahul Sahajwani

रादौर, डिजिटल डेक्स।। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत रादौर विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा की जो गोगा माढी से मेन बाजार होते हुए सिविल हॉस्पिटल तक पहुंची। इस दौरान भीषण गर्मी और उमस के बावजूद भारी संख्या में लोगों की भीड़ दीपेन्द्र हुड्डा के साथ सड़कों पर उतर पड़ी। 

भीड़ को जोश और उत्साह को देखकर दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार की झूठी घोषणाओं की पोल न खुले इसलिए केंद्र की बीजेपी सरकार ने हरियाणा में जल्दी चुनाव की घोषणा करवा दी और अपनी ही घोषणाओं को आचार संहिता की भेंट चढ़ा दिया। 


चुनाव की घोषणा होने से पहले भाजपा सरकार ने एक के बाद एक लंबी चौड़ी घोषणाएं की लेकिन इनमें से भी कोई घोषणा पूरी नहीं की, क्योंकि भाजपा उन्हें पूरा करा ही नहीं चाहती। 

इसका जीता जागता सबूत ये है कि भाजपा ने 𝟏𝟎 साल तक लोगों से 𝟏𝟏𝟎𝟎 रुपये के सिलेंडर पर रोटी बनवाई, लेकिन आखिरी महीने 𝟓𝟎𝟎 रुपये में सिलेंडर देने की घोषणा भी झूठी निकली। 

उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र से लाडवा-रादौर होते हुए यमुनानगर तक फोर लेन की मांग 𝟏𝟎 साल से हो रही है। लेकिन भाजपा सरकार ने कोई सुनवाई नहीं की। 

अब चुनाव की घोषणा हो गयी है तो पीडब्लूडी के अधिकारी ध्यान से सुनें और 𝟒 अक्टूबर को चुनाव परिणाम के बाद इसके काम की फाईल निकाल लें। कांग्रेस सरकार बनने पर कुरुक्षेत्र-यमुनानगर होगा फोर लेन और लाडवा रादौर में बाईपास बनेंगे।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार नॉन स्टाप हरियाणा विज्ञापन छपवा रही है। 𝟏𝟎 साल में बीजेपी ने हरियाणा का भट्ठा बैठा दिया और प्रदेश को विकास की पटरी से उतार दिया। 

बीजेपी ने हरियाणा को बेरोजगारी, महंगाई, नशे, गरीबों के अधिकारों को छीनने में, किसान पर अत्याचार करने में, झूठ बोलने में नॉन स्टॉप बना दिया। 

नशे में हरियाणा पंजाब से भी आगे निकल चुका है, प्रदेश पर कर्जा भी नॉन स्टॉप बढ़ता जा रहा है, हरियाणा को कच्ची नौकरी की राजधानी बना दिया है। 

भाजपा राज में हरियाणा के विकास और गरीबों की योजनाओं पर फुल स्टॉप लग गया। दीपेन्द्र हुड्डा ने आगे कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसे बीजेपी ने ठगा नहीं, ऐसा कोई वर्ग नहीं बीजेपी ने पीटा नहीं। 

किसान, मजदूर, महिलाएं, कर्मचारी, सरपंच, खिलाड़ी समेत कोई ऐसा नहीं बचा जिसपर बीजेपी सरकार ने लाठियाँ न बरसाई हो। अब तो हरियाणा की जनता ने फैसला कर लिया है कि ‘अक्टूबर चार, बीजेपी बाहर’।


उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार ने गरीबों की सारी योजनाएं बंद करा दी। 𝟏𝟎𝟎 गज के प्लाट, इंदिरा आवास योजना, पीने के पानी की टंकी, मुफ्त पानी कनेक्शन, टोंटी देना तो दूर की बात है लोगों को पानी के बिल पकड़ा दिये। 

हरियाणा की जनता को पोर्टल, फैमिली आईडी, पीपीपी में उलझा दिया और लाइन में खड़ा करा दिया। बेरोजगारी झेल रहे हरियाणा के नौजवान को सीईटी, कच्ची भर्ती में उलझा दिया। कौशल रोजगार निगम, अग्निपथ योजना लाकर बिना रिजर्वेशन, बिना मेरिट, बिना पेंशन वाली कच्ची नौकरियों के जंजाल में फंसा दिया। 

इसका नतीजा ये हुआ कि प्रदेश का नौजवान घर बार बेचकर, उधारी उठाकर डंकी के रास्ते पलायन को मजबूर हो गया। एससी, ओबीसी समाज के अधिकारों को कुचलने वाली भाजपा सरकार ने हरियाणा में 𝟐 लाख पक्की नौकरियों को समाप्त कर दिया और बची-खुची नौकरियों को कच्ची नौकरियों में बदल दिया।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर बुजुर्गों को 𝟔𝟎𝟎𝟎 रुपया महीना बुढ़ापा पेंशन, हर परिवार को 𝟑𝟎𝟎 यूनिट बिजली फ्री, महिलाओं के लिए 𝟓𝟎𝟎 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम, 𝟐𝟓 लाख रुपये तक का इलाज सरकारी खर्च पर देंगे।

किसानों को 𝐌𝐒𝐏 व सर्वाधिक भाव की गारंटी, खाली पड़े 𝟐 लाख सरकारी पदों पर योग्य हरियाणवी युवाओं की समयबद्ध भर्ती, गरीब परिवारों को 𝟏𝟎𝟎 गज के मुफ़्त प्लॉट व 𝟑.𝟓 लाख रुपये की लागत से 𝟐 कमरे का मकान, पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर आय सीमा को बढ़ाकर 𝟏𝟎 लाख करेंगे, सफाई कर्मचारी, ग्रामीण चौकीदार, मनरेगा मेट को पक्का करेंगे। 

खिलाड़ियों के लिए ‘पदक लाओ पद पाओ’ नीति दोबारा लागू होगी, जातिगत जनगणना कराएंगे, जनविरोधी पोर्टलों से मुक्ति, नशा मुक्त व अपराध मुक्त हरियाणा बनाकर विकास, निवेश, शिक्षा, स्वास्थ्य में हरियाणा को नंबर 𝟏 बनाएंगे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक बी.एल. सैनी, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, पूर्व विधायक लहरी सिंह, पूर्व मंत्री सुभाष चौधरी, पूर्व विधायक राकेश कंबोज, प्रो. वीरेंद्र, जयदीप धनखड़ सहित यूथ कांग्रेस, सेवा दल, महिला कांग्रेस, NSUI के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

republic


 

Below Post Ad


ADD


 

ads