By, Ran Singh Chauhan
अब हरियाणा में जननायक जनता पार्टी के पास मात्र 10 में से 3 ही विधायक बचे हैं। जिसमें एक दुष्यंत चौटाला, एक उनकी माता नैना चौटाला और अमरजीत ढांडा शामिल हैं।
इससे पहले जननायक जनता पार्टी के 6 विधायक पार्टी को अलविदा कह चुके हैं। जेजेपी छोड़ चुके 3 विधायकों के आज जींद में हुई बीजेपी की जन आशीर्वाद रैली में बीजेपी में शामिल हुए। चुनाव के ऐलान के बाद से जेजेपी लगातार कमजोर होती जा रही है।
* हरियाणा के तीन विधायक आज जीन्द में जेजेपी छोड़कर बीजेपी में हुए शामिल.
* जीन्द में आयोजित जन आर्शीवाद रैली में इन विधायकों ने बीजेपी की ज्वाइन.
* मुख्यमंत्री नायब सैनी की मौजूदगी में की ज्वाइनिंग.
* नारनौंद से विधायक रामकुमार गौतम.
* उकलाना से विधायक अनूप धानक.
* बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग बीजेपी में हुए शामिल.
गौरतलब है कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर जेजेपी ने चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी से गठबंधन कर लिया है। चुनाव में जेजेपी 70 सीटों पर तो आजाद समाज पार्टी 20 सीटों पर मैदान में उतरेगी।