अवैध खनन की रोकथाम को लेकर उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने ली अधिकारियों की बैठक
यमुनानगर DIGITAL DESK || उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जिला सचिवालय के सभागार में अवैध खनन की रोकथाम को लेकर अधिकारियों की बैठक ली
बैठक में उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन द्वारा समय-2 पर जारी हिदायतों व दिशा-निर्देश अनुसार पुलिस कर्मियों व खनन विभाग की टीम आपसी समन्वय करके चैकिंग कार्य करें और जो भी वाहन अवैध गतिविधि में शामिल पाया जाता है तो मौका पर सीज करके विभागीय व पुलिस कार्यवाही की जाए।
उन्होंने बताया कि गैर कानूनी ढंग से जो अवैध खनन किया जा रहा है उसको रोकने के लिए कमेटी बनाई गई है और जिला में जहां-जहां से अवैध खनन की गाडिय़ां निकलती है उन पुलिस के द्वारा बनाए नाकों पर जांच रख रही है ताकि अवैध खनन पर अंकुश लगाया जा सके और जो भी अवैध खनन कर रहे हैं उन पर एफआईआर की जा रही है। इसमें संलिप्त अधिकारी व कर्मचारी पर उचित कार्यवाही की जाए। उन्होंने बताया कि जिला में 11 नए नाकों की स्थापना की गई है और अलग-अलग विभाग के कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इन सभी नाकों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है।
उपायुक्त ने बताया कि उनके अधीनस्थ कार्यक्षेत्र में यदि कोई अवैध गतिविधि करता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस विभाग व खनन विभाग को दे और कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जिले में जितने स्क्रीनिंग प्लांट लगे हुए है उनकी जांच की जाए कि उनकी वैधता कब तक है। उन्होंने परमिट कैंसल करने और डिस्मेंटल किए जाने वाले प्लांटस पर प्रभावशाली तरीके से काम करने के निर्देश दिए।
डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन व खनन विभाग द्वारा 2568 वाहनों की चैकिंग के दौरान 1 वाहन सीज तथा 17 वाहनों के चालान कर 4 लाख 90 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि एसडीएम छछरौली की टीमों द्वारा 1472 वाहनों की चैकिंग के दौरान आरटीए विभाग द्वारा 1 वाहन सीज कर 2 लाख 26 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार एसडीएम जगाधरी की टीमों द्वारा 316 वाहनों की चैकिंग के दौरान 12 वाहनों का चालान कर 1 लाख 14 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
उन्होंने बताया कि एसडीएम रादौर की टीमों द्वारा 572 वाहनों की चैकिंग के दौरान 2 वाहनों का चालान कर 10 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार एसडीएम व्यासपुर की टीम द्वारा 208 वाहनों की चैकिंग के दौरान 3 वाहनों का चालान कर 1 लाख 39 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि जिला के सभी एसडीएम, पुलिस विभाग व खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा दिन-रात चैकिंग की जा रही है।
बैठक में आयुक्त नगर निगम आयुष सिन्हा, अतिरिक्त उपायुक्त नवीन आहूजा, जगाधरी के एसडीएम सोनू राम, बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल, एसडीएम छछरौली रोहित कुमार, सीटीएम पीयूष गुप्ता,डीएसपी राजेश कुमार, पर्यावरण विभाग के आरओ वीरेन्द्र पूनिया, खनन विभाग से इंस्पेक्टर रोहित राणा, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।