हरियाणा पंजाब ट्यूकर बॉर्डर पर भारी संख्या में पहुंचे किसान , उग्र हुए आंदोलनकारी
कुरुक्षेत्र : पिहोवा उपमंडल में हरियाणा पंजाब बॉर्डर ट्यूकर के पास पंजाब के किसान भारी संख्या में इकट्ठे हुए और उन्होंने उग्र होकर बेरिकेटिंग्स तोड़ दिया है और हरियाणा की सीमा में प्रवेश कर लिया है। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए बेरिकेट्स लगाए हुए थे ताकि पंजाब के किसान हरियाणा में दाखिल ना हो सके , लेकिन किसानो ने इस बार मन बना रखा है की किसी भी तरह वो दिल्ली कूच करेंगे , अगर पुलिस उन्हें रोकने का काम करती है तो किसान उसी जगह पर धरने पर बैठ जायेंगे। ऐसे में किसानो को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन भी चलाया। लेकिन फिर भी स्थिति नियंत्रण में नहीं रही
#CITYLIFECHANNEL #CITYLIFEHARYANA