यमुनानगर में राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल हुये संघठन ,सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन , शहर में निकाला रोष मार्च , सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
यमुनानगर ( RAHUL SAHAJWANI ) : हरियाणा के यमुनानगर में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर देखने को मिला , यमुनानगर में केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों एवं कर्मचारी संघो के सैकड़ो कर्मचारी ने केन्द्र सरकार की कर्मचारी किसान-मजदूर व जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ किया प्रदर्शन । कर्मचारियों का कहना कि सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आज राष्ट्रव्यापी हड़ताल का निर्णय लिया है। ऐसे में सभी कर्मचारी एक जूट होकर सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रकट कर रहे है । कर्मचारियों ने कहा कि आज किसानों की जो हालात है वो भी किसी से छुपी नही है । आज अन्नदाता सड़को पर है और सरकार अन्नदाता के साथ ऐसा व्यवहार कर रही है । इसलिए आज सभी कर्मचारी किसानों के समर्थन में है । उन्होंने कहा कि आज सरकार की गलत नीतियों के कारण शहर में एक विरोद यात्रा भी निकाली गई है ।


केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर आज देश के कर्मचारी मजदूर हड़ताल पर हैं । यमुनानगर में भी बहुत से संगठन एकजुट होकर हड़ताल में शामिल हैं । कर्मचारियों का कहना है कि यह हड़ताल वास्तव में जो केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियां हैं उन नीतियों के खिलाफ आज प्रदर्शन किया जा रहा है । मौजूदा वर्तमान सरकार ने रोजगार का वादा किया था , महंगाई रोकने का वादा किया था, भ्रष्टाचार रोकने का वायदा किया था , सरकार ने कहा था कि यह जो बेरोजगारी है इसको दूर करेंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नही हुआ । जो वादे इन्होंने किए थे वास्तव में वह सारे वादे जुमले साबित हुए हैं । सरकार ने जो भी नीतियां लागू की है पहली नोटबंदी से लेकर जीएसटी तक जो भी नीतियां लागू की है यह सब देश विरोधी नीतियां , उन्होंने कहा वास्तव में यह जो बीजेपी की सरकार है सिर्फ पूंजीपतियों के लिए ही काम है और उन्हीं पूंजी पतियों से पैसा लेकर देश की जनता को मूर्ख बनाने का काम कर रही है । उन्होंने कहा कि किसानों के ऊपर जो हमला सरकार कर रही है उनके ऊपर बल प्रयोग किया जा रहा है , उससे भी किसानों में काफी रोष है । हम किसानों का समर्थन करते हैं और हम उनके प्रदर्शन में शामिल हैं । अब किसानों ने दिल्ली कूच करने का जो निर्णय लिया है तो ट्रेड यूनियन भी उन किसानों के साथ है क्योंकि हम भी कहीं ना कहीं उन किसानों के ही बेटा बेटी हैं, जो आज अन्य विभागों में काम कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि सिर्फ देश को बचाने के लिए हम आज यह प्रदर्शन कर रहे हैं : जरनैल सिंह सागवान कर्मचारी नेता