BKU के प्रदेशाध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर जारी की वीडियो
आंदोलन को बदनाम करने में लगे शरारती तत्व , रहे सावधान : गुरनाम सिंह
किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है , जिसमे उन्होंने आंदोलन कर रहे किसानो का आभार व्यक्त करते हुए कहा की इतनी ठण्ड में पिछले कई दिनों से किसान सड़को पर है। उन्होंने आंदोलनकारियों से अपील करते हुए कहा की अब आंदोलन को बदनाम करने के लिए कुछ शरारती तत्व आंदोलन में घुस गए है जो किसानो के आंदोलन को बदनाम करने में लगे हुए है , ऐसे में सावधान रहे और सतर्क रहे। उन्होंने किसान भाइयो से अपील करते हुए कहा की अगर किसी को भी लगे की यह व्यक्ति किसानो के आंदोलन को बिगाड़ने का काम रहे है तो तुरंत इसकी सुचना पुलिस को दे ।