देश की अर्थव्यवस्था और सुरक्षा खराब हो सकती है
नई दिल्ली : अमित शाह से बैठक के बाद अमरिंदर सिंह की दो
टूक, वार्ता सिर्फ किसान-सरकार के बीच, मेरा लेना-देना नहीं।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की। हालांकि इसके बाद उन्होंने साफ कहा कि किसानों और सरकार के बीच वार्ता से उनका लेना-देना नहीं है।
हमारी बॉर्डर स्टेट है, माहौल खराब न हो, इस ओर चर्चा हुई गृह मंत्री अमित शाह से।
किसानो से भी अपील और सरकार से भी अपील कि मामला सुलझाया जाए।
इससे देश की अर्थव्यवस्था और सुरक्षा खराब हो सकती है।
हमने पंजाब की
सारी पोजीशन बताई गृह मंत्री को।
किसान आंदोलन को यही दो क्षमतावान नेता सुलझा सकते हैं। दोनों नेताओं के रिश्ते भी अच्छे माने जाते हैं।