रॉकी मित्तल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर सच्चाई रखेंगे सामने
-पद से हटाने पर बोले रॉकी मित्तल- किसान विरोधी गाना बनाने से किया था इंकार।
-उन्होंने कहा कि वह खुद एक आढ़ती परिवार से हैं इसलिए उन्होंने गाना बनाने से इंकार कर दिया था।
-इसीलिए उन्हें हटाया गया है।
-साथ ही पिछले दिनों उन्होंने मुख्यमंत्री से पब्लिसिटी पर खर्च हुए 1500 करोड़ का हिसाब मांगते हुए अधिकारियों को ईमेल की थी।
-उस ईमेल का जवाब देना तो दूर बल्कि पहले ही उन्हें हटा दिया गया।
रॉकी मित्तल ने कहा कि उन्हें किसान आंदोलन के विरोध पर गाने बनाने के लिए कहा गया। जिससे उन्होंने इंकार कर दिया। साथ ही उन्हें आढ़तियों को बिचौलिया कहने के लिए कहा गया था, वे स्वयं आढ़ती परिवार से हैं, जो लाइसेंस लेकर अपने रोजगार चलाते हैं। उन्होंने ऐसे गाने बनाने से इंकार कर दिया। साथ ही उन्होंने पिछले सप्ताह हरियाणा के सीएम की पब्लिसिटी पर पिछले सालों में खर्च 1500 करोड़ रुपये का हिसाब मांगते हुए कई आला अधिकारियों को ई-मेल के माध्यम से जवाब मांगा था। उस हिसाब-किताब का जवाब देने से पहले उन्हें अब हटाए जाने की सूचना मिल रही है। इस बारे में उनकी अभी किसी अधिकारी या नेता से बात नहीं हुई है। लेकिन पिछले कई दिनों से उन पर दबाव डाला जा रहा था।
-उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर समय मांगा था और प्रधानमंत्री से मुलाकात के कारण ही उन्होंने हरियाणा सरकार की पब्लिसिटी पर हुए खर्च का ब्यौरा मांगा था ताकि वह पूरी जानकारी प्रधानमंत्री को दे सकें।
-लेकिन पत्र लिखने के बाद जानकारी देने से पहले ही उन्हें हटा दिया गया है।
-उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई इसलिए मुख्यमंत्री के आसपास रहने वाले कुछ अधिकारियों ने उन्हें पद से हटा दिया।
-लेकिन वे जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर अपनी बात रखेंगे और प्रदेश के लोगों को भी गांव गांव जाकर सच्चाई बताएंगे।
-रॉकी मित्तल ने कहा कि वह मोदी भक्त हैं और रहेंगे।