कोरोना के बाद अब रेलवे पर कोहरे की मार
31 दिसंबर तक 9 ट्रैनों को किया रद्द
City Life Haryana | यमुनानगर : कोरोना काल के साथ साथ अब रेल यातायात को कोहरे की मार झेलने पड़ी है। रेलवे ने कोहरे के चलते ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है।
यमुनानगर-जगाधरी से होकर जानी वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत नौ ट्रेनें 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक पटरी पर नहीं दौड़ सकेंगी । रेल मुख्यालय प्रत्येक वर्ष कोहरे के चलते तमाम ट्रेनों के संचालन में फेरबदल करता है। इस बार कोरोना के चलते बहुत कम ही यात्री ट्रेनों में सफर कर रहे हैं। इसके चलते इस बार ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है।
सर्दी के साथ कोहरे ने भी दस्तक दे दी है । जिसका असर अब ट्रेनों के संचालन पर भी दिकहि दे रहा है । ऐसे में रेलवे ने डेढ़ माह के लिए ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। 16 दिसंबर से कोलकत्ता-अमृतसर, धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस ,
अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी समेत नौ ट्रेनों को 31 जनवरी तक रद्द किया है , इन ट्रेनों के बंद होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा ।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द :
हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस ( 02053 ) 16 से 31 जनवरी
अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस ( 02054 ) 16 से 31 जनवरी
इन ट्रेनों को किया गया रद्द :
हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस ( 02053 ) 16 से 31 जनवरी
अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस ( 02054 ) 16 से 31 जनवरी
डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस (
05933
) 22, 29 दिसंबर, नौ, 12, 19, 26 जनवरी
अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ( 05934 ) 25 दिसंबर, एक, आठ, 15, 22, 29 जनवरी
कोलकत्ता-अमृतसर एक्सप्रेस ( 02357 ) 19, 22, 26, 29 दिसंबर, दो, पांच, नौ, 12, 16, 19, 23, 26 और 30 जनवरी
अमृतसर-कोलकत्ता एक्सप्रेस ( 02358 ) 21, 24, 28, 31 दिसंबर, चार, सात, 11, 14, 18, 21, 25, 28 जनवरी, एक फरवरी
अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ( 05934 ) 25 दिसंबर, एक, आठ, 15, 22, 29 जनवरी
कोलकत्ता-अमृतसर एक्सप्रेस ( 02357 ) 19, 22, 26, 29 दिसंबर, दो, पांच, नौ, 12, 16, 19, 23, 26 और 30 जनवरी
अमृतसर-कोलकत्ता एक्सप्रेस ( 02358 ) 21, 24, 28, 31 दिसंबर, चार, सात, 11, 14, 18, 21, 25, 28 जनवरी, एक फरवरी
श्रीगंगानगर-हरिद्वार एक्सप्रेस (
04711
) 16 दिसंबर से 31 जनवरी
हरिद्वार-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ( 04712 ) 16 दिसंबर से 31 जनवरी
धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस ( 03307 ) 17, 24, 31 दिसंबर, सात, 14, 21, 28 जनवरी
फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस ( 03308 ) 19, 26 दिसंबर, दो, नौ, 16, 23 और 30 जनवरी
हरिद्वार-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ( 04712 ) 16 दिसंबर से 31 जनवरी
धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस ( 03307 ) 17, 24, 31 दिसंबर, सात, 14, 21, 28 जनवरी
फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस ( 03308 ) 19, 26 दिसंबर, दो, नौ, 16, 23 और 30 जनवरी
यमुुनानगर से होकर गुजरने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत सात ट्रेनों को कोहरे के कारण 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रद्द कर दिया है। रेलवे अब उन यात्रियों को रिफंड वापिस करेगा , जिन्होंने इन गाड़ियों मे टिकट कराया है।