रादौर : एस.के मार्ग पर ट्रक चालक ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौके पर ही मौत
city life haryanaFebruary 02, 2021
0
पुलिस ने आरोपी अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी
कार्रवाई शुरू कर दी
City
Life Haryana।रादौर:सहारनपुर
कुरूक्षेत्र मार्ग पर गांव जुब्बल के समीप एक ट्रक चालक ने बाइक सवार को कुचल
दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार गांव बकाना का रहने वाला था, जो यमुनानगर से अपने
कार्य से लौट रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम
करवाते हुए शव परिजनो को सौंप दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अज्ञात ट्रक चालक के
खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गांव बकाना निवासी जसविन्द्र सैनी यमुनानगर
की एक फैक्ट्ररी में कार्य करता है। हर दिन की तरह मंगलवार की सुबह अपनी डयूटी कर
गांव लौट रहा था। जैसे ही वह गांव जुब्बल से अपने गांव की ओर मुडऩे लगा तो एक
अज्ञात ट्रक चालक से उसकी टक्कर हो गई और ट्रक उसके ऊपर से निकल गया। जिससे उसकी
मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के लोगो ने मामले की सूचना रादौर पुलिस को
दी। मृतक जसविंद्र सैनी दो लडक़ो का पिता था। युवक की मौत से गांव में मातम पसर गया।